हाइलाइट्स
-
कांग्रेस विधायक महेश परमार ने मारी शिप्रा नदी में डुबकी
-
कहा नाले का पानी शिप्रा नदी में गिर रहा है।
-
उज्जैन कलेक्टर को बताया बीजेपी का एजेंट
Congress MLA Mahesh Parmar On Shipra River: तराना के कांग्रेस विधायक महेश परमार ने मंगलवार सुबह शिप्रा घाट पहुंचकर नदी में डुबकी मारी। महेश परमार का शिप्रा नदी में डुबकी मारने का मुख्य कारण नालों का गंदा पानी नदी में गिरने की तरफ ध्यान खींचना है। शिप्रा नदी में नाले का पानी गिरते हुए 12 घंटे से ज्यादा हो चुके हैं। जिसके बाद महेश परमार वहां पहुंचे।
बता दें कि महेश परमार उज्जैन लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी भी हैं। कांग्रेस विधायक महेश परमार ने कहा कि यह कोई राजनीतिक लड़ाई नहीं है बल्कि यह हमारे गौरव और अस्तित्व की है।
20 साल से बीजेपी की सरकार
कांग्रेस विधायक महेश परमार ने आगे कहा कि पिछले 20 साल से मध्य प्रदेश में और पिछले 10 साल से केंद्र में बीजेपी की सरकार है। काफी समय से उनके सासंद, विधायक और महापौर हैं। महेश परमार ने आगे कहा कि शिप्रा नदी पर 500 करोड़ रुपये खर्च करने के बावजूद यह हाल है और एक बार फिर सरकार 600 करोड़ रुपये का नया बजट लेकर आई है। परमार ने यह भी कहा कि पिछले पांच साल से यहां के बीजेपी सांसद एक बार भी इधर देखने नहीं आए हैं। उन्होंने आगे कहा कि इंदौर वासियों का मल मूत्र रोज इसमें मिलता है।
#WATCH मध्य प्रदेश: उज्जैन लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार महेश परमार ने शिप्रा नदी में गंदे नाले का पानी मिलाने को लेकर नाले के पानी में स्नान कर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/KyGRNFW4cO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2024
कलेक्टर बीजेपी के एजेंट बन गए हैं
कांग्रेस विधायक महेश परमार ने आगे कहा कि उज्जैन के कलेक्टर कह रहे हैं कि यह पानी पीने योग्य है और पाइपलाइन टूट जाने के कारण यह पानी नदी में जा रहा है। परमार ने कलेक्टर को बीजेपी का एजेंट तक बता दिया। विधायक ने सांसद अनिल फिरोजिया पर निशाना साधा और कहा कि इस बार चुनाव में भगवाग महाकाल और मां शिप्रा उन्हें शिप्रा से भी बाहर कर देंगे।
कलेक्टर ने बताया साफ पानी
उज्जैन के कलेक्टर नीरज सिंह ने प्रेस नोट जारी किया है। इसमें बताया गया है कि यह पानी पाइपलाइन का है। कलेक्टर ने आगे कहा कि वह विधायक महेश परमार के खिलाफ निर्वाचन आयोग से शिकायत करेंगे। वहीं पीएचई के असिस्टेंट इंजीनियर एसके भास्कर ने कहा कि यह गंदा पानी नहीं है बल्कि पीने वाला पानी है। उन्होंने कहा कि पानी की पाइपलाइन लीकेज होने के कारण यह ओवरफ्लो हुआ है।
ये भी पढ़ें- Morena News: मुरैना में दिखा आग का तांडव, गेहूं की फसल जलकर हुई राख
ये भी पढ़ें- MP Board Result 2024: 5वीं में 90.97 और 8वीं में 87.71 प्रतिशत रहा रिजल्ट, शहर से बेहतर रहे ग्रामीण स्टूडेंट्स