हाइलाइट्स
-
PM मोदी और अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट
-
मोदी और शाह को बनाया भगवान
-
दोनों के बीच में लगाई महिला की नग्न फोटो
CG News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक युवक ने पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की फोटोज को एडिट कर उन्हें भगवान राम और लक्ष्मण का रूप दिया है, जिसमें दोनों के बीच एक महिला की आपत्तिजनक फोटो भी लगाई है।
हालांकि, सिविल लाइन थाना क्षेत्र (CG News) में युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
बीजेपी नेता ने दर्ज कराई FIR
बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यसमिति के सदस्य धनंजय गोस्वामी ने इस मामले में शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर सूर्या कश्यप नाम के युवक की आइडी (ID) से ये आपत्तिजनक पोस्ट की गई है।
बीजेपी नेता की शिकायत पर पुलिस ने धारा 153 A के तहत केस दर्ज (CG News) कर लिया है। आरोपी युवक की तलाश की जा रही है।
बता दें कि इस फोटो में महिला का फोटो लगाकर मणिपुर हिंसा से जोड़ने का प्रयास किया गया है। फोटो में महिला के ऊपर मणिपुर लिखा हुआ है।
भूपेश बघेल के साथ आरोपी युवक की फोटो
बीजेपी नेता ने बताया कि जिस आईडी से ये आपत्तिजनक पोस्ट की गई है, उसमें आरोपी युवक ने कांग्रेस नेताओं के साथ तस्वीरें शेयर कीं हैं। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित प्रदेश और जिले के नेताओं के साथ फोटो शेयर है।
पोस्ट से धार्मिक भावनाओं को पहुंची आहत: गोस्वामी
इस पूरे मामले (CG News) में धनंजय गोस्वामी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी मानसिकता के लोग राजनीति से प्रेरित होकर देवी-देवताओं का अपमान कर रहे हैं। इससे लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंच रही है।
प्रोफाइस से हटाई आपत्तिजनक फोटो?
बसंल न्यूज ने सूर्या कश्यप नाम के युवक की फेसबुक प्रोफाइल खंगाली। इस प्रोफाइल में युवक ने भूपेश बघेल समेत अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ की तस्वीरें शेयर की हैं। हालांकि, प्रोफाइल पर ये आपत्तिजनक पोस्ट नजर नहीं आई। दावा किया जा रहा है कि युवक ने वो आपत्तिजनक पोस्ट हटा दी है।