Mandsaur News: मंदसौर की नई आबादी पुलिस ने बीती रात नयाखेड़ा बायपास के पास से एक कार में एक करोड़ तीन लाख रुपये नकद और 4 किलो चांदी जब्त की है। नई आबादी पुलिस ने मुखबिर की सूचना मिलने पर नयाखेड़ा बाई पास पर पहले नाकाबंधी की और कार रोककर तलाशी लेने पर 1 करोड़ से ज्यादा का कैश और 4 किलो चांदी बरामद की है। नई आबाद थाना टीआई वरुण तिवारी (Mandsaur News) ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक कार में बड़ी मात्रा में कैश और चांदी ले जाई जा रही है, जिस पर हमने तुरंत एक्शन लिया था।
सीट के नीचे छुपाए थे पैसे
मुखबिर की सूचना पर नयाखेड़ा बाई पास पर पुलिस (Mandsaur News) ने पहले से ही नाकाबंधी कर रखी थी और कार आने पर उसे रोककर जब तलाशी ली गई तो ड्राइवर की सीट के नीचे से 1 करोड़ 3 लाख रुपये और 4 किलो चांदी छिपाकर रखी हुई थी। पुलिस ने बताया कि ड्राइवर ने यह पैसे और चांदी अपनी सीट के नीचे एक बॉक्स में छिपा कर रखे हुए थे।
सराफा बाजार का रहने वाला है आरोपी
पुलिस ने कार में से विशाल पिता मनोहर सोनी को पकड़ा जो कि सराफा बाजार मंदसौर (Mandsaur News) का रहने वाला है। वहीं कार का ड्राइवर मुकेश पिता ओंकारलाल धनगर निवासी कचनारा का रहने वाला है। बता दें कि कार में ड्राइवर मुकेश की पत्नी भी सवार थी। जब पुलिस ने उनसे पूछा की उनके पास यह कैश और चांदी कहां से आई तो वह इस पर कोई जवाब नहीं दे रहे थे और ना ही वह कोई दस्तावेज दिखा पाए। जिसके बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया ।
ये भी पढ़ें- इंदौर मंडी भाव:सोना-चांदी के भाव में आई गिरावाट, चना दाल और मूंग दाल में भी मंदी; जानिए आज के बाजार का हाल
आयकर विभाग को दी सूचना
पुलिस (Mandsaur News) ने कार मालिक को हिरासत में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में राशि हवाला की जानकारी सामने आ रही है वहीं, पुलिस ने भी अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है। नई आबादी पुलिस थाना टीआई वरुण तिवारी ने बताया कि कार मालिक को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें- PM Modi Road Show: भोपाल में पीएम मोदी का मेगा रोड शो, भूलकर भी ना जाएं इन रास्तों पर, फंस सकते हैं जाम में