हाइलाइट्स
-
भोपाल में बनेगा अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन
-
6 की जगह बिछाई जाएगी 8 लाइन
-
सीहोर तक दौड़ेगी मेट्रो
Bhopal Metro News: राजधानी भोपाल में काफी समय से मेट्रो ट्रेन का काम काफी तेजी से चल रहा है। भोपाल में मेट्रो (Bhopal Metro News) बनने के बाद यात्रियों का समय काफी बचेगा। जबकि इससे लोगों को जाम की समस्या से समाधान भी मिल जाएगा। वहीं अब मेट्रो ट्रेन कॉरपोरेशन के एमडी सीबी चक्रवती ने बताया कि मेट्रो की नई लाइनों का काम काफी तेजी से किया जा रहा है।
अब यह लाइन सीहोर तक बिछाई जाएगी। जबकि अब राजधानी भोपाल में मेट्रो प्रोजेक्ट (Bhopal Metro News) के तहत 8 लाइन में बनाया जाएगा। जबकि इसमें दो और लाइनों को जोड़ा जाएगा। बता दें कि भोपाल में कई मेट्रो की लाइनों का काम चालू हैं। जिसकी वजह से कई जगह का ट्रैफिक डायवर्ट भी कर दिया गया है। जबकि हबीबगंज नाका में मेट्रो लाइन का काम चलने के कारण यहां का रास्ता भी मोड़ दिया गया है।
6 लाइन पर दौड़ेगी भोपाल मेट्रो
- भोपाल मेट्रो की पहली लाइन बैरागढ़ से अवधपुरी तक चलाई जाएगी, जिसमें कुल 24 स्टेशन तक होंगे।
- इसके बाद दूसरी लाइन करोंद से शुरू की जाएगी। इसकी कुल दूसरी 14.99 किमी लंबी होगी, जबकि इसमें 12.58 किमी एलीवेटेड और 2.49 अंडरग्राउंड ट्रैक बिछाएं जाएंगे।
- भोपाल में तीसरी मेट्रो लाइन भोंरी बाईपास से शुरू होकर वसंत कुंज तक चलाई जाएगी। यह लाइन कुल 24 स्टेशन को कवर करेगी।
- चौथी लाइन में कुल मेट्रो कुल 24 स्टेशन को कवर करेगी। यह लाइन अशोका गार्डन से मदर टरेसा स्कूल तक चलेगी, जबकि इसमें कुल 21 स्टेशन होंगे।
- पांचवी मेट्रो लाइन की कुल दूरी 12.86 किमी लंबी होगी और इसमें 14 स्टेशन होंगे। जबकि यह लाइन भदभदा से रत्नागिरी तक चलाई जाएगी।
- छठी मेट्रो लाइन हबीबगंज नाका से शुरू होकर मंडीदीप तक होगी। इस बीच मेट्रो कुल 12 स्टेशन को कवर करेगी, जिसका पहले फेस का काम खत्म हो चुका है। वहीं दूसरे फेस का काम चुनाव के बाद किया जाएगा जो सुभाष नगर से लेकर करोंद के बीच होगा।
Sh.Anurag Jain, Secretary,MoHUA along with Sh. Neeraj Mandloi, PS,UD, Sh. Sibi Chakkravarthy, MD,MPM, Sh. Harender Narayan, Commissioner-BMC, and senior officer's MPM conducted inspection and review the ongoing development of Bhopal Metro Priority Corridor, travelling from SBN… pic.twitter.com/1PixVlqsal
— Bhopal Metro Rail (@OfficialMPMetro) April 22, 2024
मेट्रो लाइन बढ़ाई
बता दें कि इससे पहले भोपाल में मेट्रो लाइन (Bhopal Metro News) सिर्फ 98.78 किमी लंबी बनने वाली थी, लेकिन इसमें बदलाव करने के बाद अब यह लाइन 105 किमी लंबी बनाई जाएगी और इसमें दो लाइन को भी जोड़ा जाएगा। इसपर मेट्रो ट्रेन कॉरपोरेशन के एमडी सीबी चक्रवती ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पहले सिर्फ 6 लाइन बिछाई जानी थीं, लेकिन अब कुल 8 लाइनों बिछाया जाएगा, जिसका काम काफी तेजी से किया जा रहा है।
Managing Director,MPM Sh. Sibi Chakkravarthy review the progress of Subhash Nagar Metro Depot, Bhopal, joined by senior officers from MPM, GC, and contractors.#MPM #MPMetro #BhopalMetro pic.twitter.com/v60RaJ4EVe
— Bhopal Metro Rail (@OfficialMPMetro) April 22, 2024
ये भी पढ़ें- Bhopal News: राजधानी में 28 लाख लोगों के लिए सिर्फ 365 बस, 2 साल में खरीदी सिर्फ 117 बसें
उन्होंने आगे कहा कि हम राजधानी में मेट्रो (Bhopal Metro News) को जल्द से जल्द चलाने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे आम जनता को इसका लाभ मिल सके। सीबी चक्रवती ने आगे बताया कि मेट्रो रूट्स में बदलाव किए गए हैं। जिसके बाद अब इस मेट्रो को सीहोर और नरसिंहपुर की जनता तक पहुंचाया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि मेट्रो के दूसरे चरण में 2 अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन भी बनाए जाएंगे। इसमें एक अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन भोपाल (Bhopal Metro News) में होगा तो दूसरा अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन नादरा बस स्टैंड के पास बनाया जाएगा। यह लाइन 3.39 किमी लंबी होगी।
ये भी पढ़ें- IRCTC का धार्मिक टूर पैकेज, सिर्फ इतने रुपये में करें 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन, EMI पर ऐसे करें बुकिंग