NCERT Online Course: नेशनल काउन्सिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग यानी NCERT 11 सब्जेक्ट्स के लिए ऑनलाइन कोर्स ऑफर कर रहा है. ऐसे में घर बैठे आप अपने नॉलेज को बढ़ाने के साथ सर्टिफिकेट हासिल कर सकते हैं. इन 28 कोर्स के लिए 11वीं और 12वीं के छात्र NCERT के SWAYAM पोर्टल पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
नए सिलेबस के अनुसार होंगे सभी कोर्स
SAWYAM पर सभी कोर्स NCERT ने नए सिलेबस पर आधारित हैं. ऑनलाइन कोर्स (Sawyam online course) के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गयी है. इन कोर्स में एनरॉलमेंट की अंतिम तिथि 1 सितंबर 2024 है. ये सभी कोर्स 30 सितंबर तक पूरे हो जाएंगे.
इन कोर्सों में करें आवेदन
11वीं और 12वीं के छात्र इन कोर्स से अपने नॉलेज में इज़ाफ़ा करने के साथ सर्टिफिकेट भी ले सकते हैं. कक्षा 11 के लिए NCERT भूगोल (पार्ट 1, पार्ट 2), मैथमैटिक्स (पार्ट 1,पार्ट 2), फिजिक्स (पार्ट 1,पार्ट 2), अकाउंटेन्सी (पार्ट-1), बायोलॉजी (पार्ट 1, पार्ट 2), बिजनेस स्टडीज (पार्ट-1), केमिस्ट्री (पार्ट 1,पार्ट 2), इकोनॉमिक्स (पार्ट 1),सायकोलॉजी (पार्ट 1,पार्ट 2) और सामाजिक विज्ञान (पार्ट 1 ऑनलाइन कोर्स ऑफर कर रहा है.
वहीं 12वीं के लिए बायोलॉजी पार्ट 1, बिजनेस स्टडीज पार्ट 1, केमिस्ट्री पार्ट 1, इकोनॉमिक्स पार्ट 1, भूगोल पार्ट 1, पार्ट 2), गणित (पार्ट 1), फिजिक्स (पार्ट 1,पार्ट 2), सायकोलॉजी (पार्ट 1) और सामाजिक विज्ञान (पार्ट 1) कोर्स ऑफर कर रहा है।
इस तरह करें आवेदन
NCERT के Online course के लिए Enroll करने के लिए सबसे पहले swayam.gov.in पर जाना होगा. यहां आपको होमपेज पर ऑनलाइन कोर्स के लिंक मिलेगा इस पर क्लिक करके आप अपने पसंदीदा कोर्स में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के बाद छात्र एनरोल हो जाएंगे.यहीं से आपको कोर्स के रिसोर्स का एसेस भी मिल जाएगा. कोर्स के पूरा करने के बाद आप यहीं से अपना सर्टिफिकेट भी ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें: बच्चे ने खाया स्मोक बिस्किट, अचानक पेट में उठा तेज दर्द, पिता की गोद में तोड़ा दम
बता दें इन कोर्स के लिए आपको 10th 12th Board result का भी इंतजार नहीं करना है. उसके बिना भी आप आवेदन कर सकते हैं. हालांकि इसी हफ्ते में MP Board Result भी जारी कर हो जाएगा.