हाइलाइट्स
-
छत्तीसगढ़ में दोबारा से बारिश का दौर शुरू
-
अंधड़ चलने के साथ बारिश की संभावना
-
रविवार को दक्षिण क्षेत्र में एक से दो सेमी की बारिश दर्ज
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदल गया है. दोबारा से बारिश का दौर शुरू हो गया है. प्रदेश के दक्षिण क्षेत्र बड़ेराजपुर, तोकापाल और जगदलपुर में रविवार को एक से दो सेमी की बारिश दर्ज की गई. वहीं, मौसम विज्ञानियों के मुताबिक आज भी प्रदेश में एक दो जगहों पर गरज-चमक के साथ अंधड़ और वज्रपात होने की चेतावनी जारी की गई है.
साथ ही एक दो जगहों पर बहुत हल्की बारिश होने के आसार हैं. हालांकि इसका कोई विशेष असर अधिकतम तापमान (CG Weather Update) पर पड़ता नहीं दिखाई दे रहा है. मामूली गिरावट देखने को जरूर मिल सकती है. बता दें कि रविवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान तिल्दा में 44.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि नारायणपुर में न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
शाम तक हल्की बारिश के आसार
राजधानी रायपुर में सुबह आंशिक रूप से बादल रहने के साथ ही दोपहर और शाम तक हल्की बारिश हो सकती है. साथ ही अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं. एक पश्चिमी विक्षोभ ईरान के ऊपर स्थित है.
वहीं एक उत्तर दक्षिण द्रोणिका/हवा की अनियमित गति दक्षिण छत्तीसगढ़ (CG Weather Update) से दक्षिण तमिलनाडु तक स्थित है. जिसकी वजह से आज को एक दो जगहों पर हल्की बारिश होने और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने के आसार बन रहे हैं. साथ ही कुछ जगहों पर अंधड़ चलने के अलावा वज्रपात होने की भी संभावना है.
यह भी पढ़ें: एमपी में गरज चमक के साथ बारिश: हरदा में आसमानी बिजली गिरने से 13 लोग झुलसे, 2 की हालत गंभीर