हाइलाइट्स
-
जगदलपुर में जवानों से भरी बस पलटी
-
करीब 15 जवान गंभीर रूप से हुए घायल
-
चुनावी ड्यूटी करके लौट रहे थे जवान
Jagdalpur Bus Hadsa: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में जवानों से भरी बस पलटने से एक बड़ा हादसा (Jagdalpur Bus Hadsa) हो गया। ये जवान चुनावी ड्यूटी करके लौट रहे थे। जानकारी के मुताबिक बस में करीब 40 लोग थे, जिनमें 10-15 जवानों के गंभीर चोट लगने की खबर सामने आई है।
ये घटना तोकापाल ब्लॉक के रायकोट नेशनल हाईवे की है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। बता दें कि घायल (Jagdalpur Bus Hadsa) जवानों को मेडीकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया। हॉस्पिटल में सभी घायल जवानों का इलाज चल रहा है।
कैसे हुई घटना?
बता दें कि सीआरपीएफ (CRPF) के जवान दंतेवाड़ा जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र फरसपाल में चुनाव की ड्यूटी कर वापस जगदलपुर लौट रहे थे, तभी उनके सामने मवेशी आ गए। मवेशियों को बचाते-बचाते बस अनियंत्रित होकर पलट गई।
बता दें कि बस्तर लोकसभा सीट में 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान हो चुका है। बस्तर के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में ही सीआरपीएफ के जवानों की ड्यूटी लगाई गई थी। पहले चरण के चुनाव खत्म होने के बाद सीआरपीएफ के सभी जवान बस में सवार होकर जगदलपुर लौट रहे थे।
छत्तीसगढ़ में 26 अप्रैल को दूसरे चरण के चुनाव होने हैं। जगदलपुर पहुंचने के बाद ये सभी जवान 26 अप्रैल के लिए कांकेर लोकसभा सीट को सुरक्षा देने के लिए रवाना होने वाले थे।
बता दें कि 26 अप्रैल को कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव में मतदान होना है।
इसमें राजनांदगांव की पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी शामिल है।
महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत सराईपाली, बसना, खल्लारी, महासमुंद, राजिम, कुरूद और धमतरी विधानसभा में मतदान होना है।
साथ ही कांकेर लोकसभा क्षेत्र की सिहावा, संजारी बालोद, डौंडीलोहारा, गुंडरदेही सीटों पर मतदान होना है।