Pakistan News: नेटफ्लिक्स की प्रसिद्ध वेब सीरीज (Netflix Web Series) ‘मनी हाइस्ट'(Money Heist) की तर्ज पर पाकिस्तान में एक बड़ी ‘डकैती’ हुई है। खास बात यह है कि यह डकैती (Robbery) किसी आम छोटी-मोटी जगह नहीं, बल्कि वहां की संसद (नेशनल असेंबली) में हुई है और वो भी दिनदहाड़े।
पाकिस्तान में इस ‘डकैती’ की खासी चर्चा हो रही है। यहां तक कि वहां के सांसद (Member of parliament) भी सकते में हैं। Pakistan National Assembly के स्पीकर ने तो सरेआम हुई इस ‘डकैती’ को लेकर जांच भी बिठा दी है।
भुखमरी का शिकार पाकिस्तान इन दिनों आटे के लिए भी तरस रहा है।पाकिस्तान में भिखारियों की संख्या बढ़ रही है, जिससे लूटपाट, चोरी-डकैती के मामले बढ़ रहे हैं। यहां तक कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री भी इस पर चिंता जता चुके हैं।
रक्षा मंत्री ने भिखारी माफियाओं को दिया दोष
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने इस चोरी के पीछे भिखारी माफियाओं (Beggar Mafias) का हाथ होने की आशंका जताई है।
ख्वाजा आसिफ ने कहा, “पाकिस्तान में भिखारियों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय है। इनके खिलाफ जागरूकता के लिए अभियान भी चलाया गया है, जिसमें बड़े Cricketers भी हिस्सा ले रहे हैं।”
दुनिया भर में 90 % भिखारी पाकिस्तान के: रिपोर्ट
विदेशी मंत्रालय (Foreign Ministry) के सचिव जुल्फिकार हैदर ने Skilled और Unskilled श्रमिकों के देश छोड़ने के मुद्दे पर सीनेट पैनल (senate panel) में चर्चा के दौरान यह खुलासा किया कि विदेशों में गिरफ्तार किए गए 90 % भिखारी पाकिस्तानी मूल के थे।
उन्होंने कहा कि ये लोग उमराह करने के लिए सऊदी अरब का वीजा (Visa) लेते हैं और वहां जाकर भीख मांगने का कारोबार शुरू कर देते हैं।
अधिकारी ने आगे खुलासा किया कि हरम जैसे पवित्र स्थलों पर पकड़े गए जेबकतरों (pickpockets) में भी बड़ी संख्या में Pakistani citizen थे।