हाइलाइट्स
-
टीवी डिबेट शो में भिड़े BJP और कांग्रेसी
-
दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर फेंकी कुर्सियां
-
कोतवाली पुलिस ने मामला शांत कराया
Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव का दौर जारी है, ऐसे में राजनीतिक दल जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर भिड़ते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि टीकमगढ़ में एक टीवी डिबेट शो में BJP और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। भिड़त इतनी जोरदार थी कि कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर जमकर कुर्सियां चलाईं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया।
टीकमगढ़ में टीवी डिबेट शो में भिड़े BJP और कांग्रेसी: दोनों पक्षों में जमकर चली कुर्सियां, पुलिस ने कराया मामला शांतhttps://t.co/PWMFDlFWmc#bjpcongress #workers #clash #tikamgarh #LokSabhaElections2024 #bjp #congress #tvdebateshow #tvdebate #LatestNews #bansalnewsmpcg… pic.twitter.com/KgnpyonTNn
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 21, 2024
एक-दूसरे पर लगाए आरोप-प्रत्यारोप
दरअसल, टीवी डिबेट शो में (Lok Sabha Chunav 2024) बीजेपी और कांग्रेस के नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे थे। इसके साथ ही बीच-बीच में तीखी बहस होने लगी।
बहस के दौरान दर्शकों में से किसी ने बीजेपी मुर्दाबाद के नारे लगाए और प्रधानमंत्री मोदी पर टिप्पणी की। जिस पर बीजेपी के लोग भड़क गए।
जिस युवक ने नारे लगाए थे उसे बीजेपी के लोग समझा रहे थे। तभी समझा-समझी में विवाद शुरू हो गया और देखते ही देखते दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना
इस मामले में कांग्रेस का कहना है कि डिबेट में मौजूद आम लोगों ने बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर प्रधानमंत्री और बीजेपी पर बोलना शुरू किया।
जिससे बीजेपी के लोग भड़क गए और उन्होंने विवाद शुरू कर दिया। बीजेपी के लोगों ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की है।
जांच में जुटी पुलिस
बीजेपी के पदाधिकारियों ने कोतवाली थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है। घटना में कुछ कार्यकर्ताओं को चोटें भी आई हैं। फिलहाल पुलिस ने शिकायत दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: MP Weather Update: बारिश के साथ बिजली-आंधी की चेतावनी, आज इन जिलों में हो सकती है बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट