हाइलाइट्स
-
नगर परिषद कर्मचारी को नहीं मिली सैलरी
-
सैलरी न मिलने से परेशान युवक ने खाया जहर
-
पीड़ित के पिता ने खिरकिया अस्पताल पर लगाया आरोप
MP News: एमपी के हरदा में नगर परिषद के सहायक ग्रेड 3 के कर्मचारी ने जहर खा लिया. जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई. दरअसल खिरकिया नगर परिषद में पदस्थ मनीष निकुम सैलरी नहीं मिलने से परेशान था. जिसके बाद मनीष ने आत्मघाती कदम उठा लिया. मनीष के पिता ने मामले में नगर परिषद और अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं.
5 महीने से रुकी थी सैलरी
मनीष की सैलरी बीते 5 महीने से नहीं मिली थी. जिसके बाद वह मानसिक तनाव का शिकार हो गया और उसने इस प्रताड़ना से तंग आकर मनीष ने जहर खा लिया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन उसे खिरकिया अस्पताल लेकर पहुंचे. पीड़ित के परिजनों ने बताया कि डॉक्टर ने यहां इलाज नहीं किया.
अस्पताल ने नहीं दी एंबुलेंस
पीड़ित मनीष के पिता ने बताया कि खिरकिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने पर डॉक्टरों ने इलाज नहीं किया और हरदा जिला अस्पताल रेफर कर दिया. लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने उन्हें एंबुलेंस भी उपलब्ध नहीं कराई. जिसके बाद वे मनीष के दोस्त की गाड़ी में उन्हें लेकर हरदा अस्पताल पहुंचे.
यह भी पढ़ें: सोते समय बीड़ी पीना युवक को पड़ा भारी: नशे की लत की वजह से हुआ ये हादसा, गंवानी पड़ी जान