हाइलाइट्स
-
महाकाल के भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी
-
भस्म आरती के लिए 3 महीने पहले होगी बुकिंग
-
मई के पहले हफ्ते से बुकिंग व्यवस्था होगी शुरू
Ujjain Mahakal Temple: उज्जैन के बाबा महाकाल मंदिर में दुनियाभर से बड़ी संख्या में भक्त दर्शन करने के लिए आते हैं। हर एक भक्त को सुबह होने वाली भस्म आरती में शामिल होने की बड़ी लालसा रहती है।
आपको बता दें कि अब महाकाल की भस्म आरती में शामिल होने के लिए 15 दिन नहीं बल्कि 3 महीने पहले बुकिंग करा सकते हैं। इस व्यवस्था को मंदिर समिति मई के पहले हफ्ते से शुरू कर देगी।
महाकाल भस्म आरती के लिए 3 महीने पहले बुकिंग: मई महीने के पहले हफ्ते से होगी शुरु, जानें पूरी प्रक्रिया#Mahakaleshwar #ujjainmahakaleshwar #mahakaleshwartemple
पूरी खबर यहाँ पढ़ें – https://t.co/SK05CTfHba pic.twitter.com/BnbyeYNbmC
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 20, 2024
कलेक्टर ने दिए निर्देश
उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने मंदिर समिति को भस्म आरती के समय में परिवर्तन करने के निर्देश दिए हैं।
अभी आरती के लिए 15 दिन पहले ऑनलाइन या फिर एक दिन पहले ऑफलाइन बुकिंग करवानी पड़ती है, जिसमें भक्तों के साथ ये समस्या आती है कि उनकी बुकिंग होने के बाद ही वे उज्जैन महाकाल मंदिर आने का प्लान बना पाते हैं। इसके लिए उन्हें कम समय मिलता है।
अब महाकाल के भक्तों की सुविधा के लिए उज्जैन कलेक्टर और मंदिर प्रबंध समिति ने बदलाव का निर्णय लेते हुए भस्म आरती में शामिल होने के लिए बुकिंग समय को बढ़ाने निर्णय लिया है। मई के महीने से ये सुविधा 3 महीने के लिए हो जाएगी।
तीन महीने में एक बार ही मिलेगी ऑनलाइन परमिशन
उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह के मुताबिक, इस सुविधा को इस इस तरह डिजाइन किया जा रहा कि एक आधार कार्ड एक बार उपयोग होगा।
एक बार आधार कार्ड का इस्तेमाल करने के बाद 3 महीने तक ऑनलाइन भस्म आरती की परमिशन नहीं मिल सकेगी।
सॉफ्टवेयर एक बार डेटा लेने के बाद दूसरी बार 3 महीने तक एक्सेप्ट नहीं करेगा। ऐसी व्यवस्था इसलिए की जा रही है, ताकि लोग इसका गलत इस्तेमाल न करें।
ऐसे कर सकेंगे बुकिंग
बाबा महाकाल (Ujjain Mahakal Temple) की भस्म आरती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया 3 माह पहले लिंक द्वारा हो पाएगी। जो भी भक्त आरती में आने के लिए फ़ॉर्म जमा करेगा, उसे एक रिफरेंस नंबर अलॉट किया जाएगा।
इसके एक दिन बाद भक्त के पास कन्फर्मेशन के लिए लिंक जाएगी। इस लिंक द्वारा फॉर्म फिलअप करके प्रति व्यक्ति 200 रुपए जमा करके अपनी बुकिंग करवा सकेगा।
आरती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन के माध्यम से एक दिन में 400 भक्तों के लिए ही परमिशन दी जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें: Indore Varanasi Flight: काशी विश्वनाथ और महाकालेश्वर के दर्शन हुए आसान, जानें फ्लाइट का टाइम और किराया
बाद में 6 महीने पहले की जाएगी बुकिंग व्यवस्था
उज्जैन कलेक्टर के मुताबिक, अगर तीन महीने वाला प्लान सक्सेस होता है, तो इस व्यवस्था को 6 महीने कर दिया जाएगा। ताकि जो भक्त बाबा महाकाल की आरती में शामिल होना चाहते हैं, वे घर बैठे अपने हिसाब से पहले ही बुक कर लें।
इसके बाद वे आने के लिए रेल, बस या हवाई टिकट की बुकिंग करा सकें। बहुत जल्द महाकाल मंदिर की वेबसाइट को अपडेट किया जाएगा, इसके बाद 1 मई से शुरू कर दिया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें: Ujjain में अब महाकाल के दर्शन होंगे आसान, मिलेगी Ropeway सुविधा, सात मिनट में स्टेशन से महाकालेश्वर मंदिर पहुंच सकेंगे श्रद्धालु