Iran-Israel War Live: इजराइल ने ईरान पर शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे (भारतीय समय के मुताबिक) मिसाइल-ड्रोन्स (Missile-Drones) से हमला किया है। ABC (American Broadcasting Company) न्यूज ने अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से इसकी जानकारी दी।
ईरान के शहर इस्फहान के एयरपोर्ट के पास धमाकों की आवाज सुनाई दी है। हालांकि, इजराइल (Israel) ने अब तक इसकी पुष्टि नहीं की है।
इजराइल हमले में ईरान के परमाणु ठिकानों को कोई नुकसान नहीं
International Atomic Energy Agency का कहना है कि इजराइल हमले में ईरान के परमाणु ठिकानों को कोई नुकसान नहीं हुआ है।
एजेंसी के एक बयान में कहा गया है, IAEA प्रमुख राफेल ग्रॉसी हर किसी से अत्यधिक संयम बरतने का आह्वान करते हैं और अपनी बात दोहराते हैं कि सैन्य संघर्षों में nuclear bases को कभी भी निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए।
अमेरिका को पहले से थी हमले की खबर
इजराइल के हमले को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। Cable News Network (CNN) के मुताबिक अमेरिका को इस बात की जानकारी थी कि इजराइल हमला करने का प्लान बना चुका है। इजराइल ने हमले से करीब 24 घंटे पहले अमेरिका को इसकी जानकारी दी थी।
The National Broadcasting Company (NBA) न्यूज ने सूत्रों के हवाले से इसकी जानकारी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान ने गुरुवार को अमेरिका से कहा था कि वे अगले 1-2 दिन के अंदर ईरान (attack on Iran) पर अटैक करेंगे।
ईरान के एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिव किए गए
ईरान पर हमलों की खबर के बाद अलग-अलग प्रांतों में एयर डिफेंस सिस्टम (Air Defence System) को एक्टिव कर दिया गया है। ईरान की Islamic Republic News Agency (IRNA) न्यूज एजेंसी के हवाले से CNN ने इसकी जानकारी दी।