हाइलाइट्स
-
महापौर विक्रम अहाके कांग्रेस में करेंगे वापसी!
-
मैं नकुलनाथ को वोट दूंगा- मैयर विक्रम अहाके
-
नकुलनाथ को वोट देने के लिए लोगों से की अपील
Lok sabha chunav 2024: मध्यप्रदेश की छिंदवाड़ा लोकसभा सीट में आज पहले चरण का मतदान चल रहा है, इसी बीच कमलनाथ ने मतदान खत्म होने से पहले बड़ा खेला कर दिया है। आपको बता दें कि छिंदवाड़ा माहापौर विक्रम अहाके ने एक वीडियो जारी करते हुए नकुलनाथ को वोट करने की अपील की है।
Lok Sabha Chunav 2024: छिंदवाड़ा में नाथ का खेला, महापौर विक्रम अहाके कांग्रेस में करेंगे वापसी!#LokSabhaElection #LokSabhaElections2024📷 #MPNews #Chhindwara #Vikramahakey #Congress #BJP #MPCongress #MPBJP @BJP4MP @INCMP@NakulKNath @OfficeOfKNath @jitupatwari@vikramahakey… pic.twitter.com/m5FJpyCckW
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 19, 2024
विक्रम अहाके ने कुछ दिनों पहले BJP की सदस्यता ली थी, लेकिन मतदान के दिन उन्होंने घर वापसी करते हुए बीजेपी को झटका दे दिया।
कांग्रेस छोड़ने वाले छिंदवाड़ा मेयर बोले- मैं नकुलनाथ को वोट दूंगा
छिंदवाड़ा के महापौर विक्रम अहाके ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वे कह रहे हैं कि मैंने पिछले दिनों बीजेपी पार्टी ज्वाइन की थी। तब से मैं लगातार घुटन सी महसूस कर रहा हूं। जिस व्यक्ति ने छिंदवाड़ा का विकास किया उसके साथ ही मुझे खड़ा रहना चाहिए।
मैं नकुलनाथ को वोट दूंगा। इसके साथ ही विक्रम अहाके ने छिंदवाड़ा के वोटरों से भी नकुल को वोट देने की अपील की है। विक्रम ने पिछले दिनों कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन की थी।
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: बीजापुर में पोलिंग बूथ से 500 मीटर दूरी पर ग्रेनेड ब्लास्ट, बस्तर में अब तक 28.12% वोटिंग