हाइलाइट्स
-
सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू
-
800 मतदान केंद्रों में की जा रही वेब कास्टिंग
-
पूरे बस्तर में 300 कंपनियां की गई तैनात
Bastar 1st Phase Voting Live: देश में आज लोकसभा के लिए पहले चरण का मतदान हो रहा है. छत्तीसगढ़ में आज बस्तर लोकसभा सीट के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. प्रशासन ने मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. लोकसभा क्षेत्र के 6 विधानसभाओं में 3 बजे तक मतदान होगा.
तो वहीं बस्तर और जगदलपुर में शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी. बस्तर लोकसभा में कुल 14 लाख 72 हजार 207 मतदाता हैं. जो इस सीट से चुनाव लड़ रहे 11 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. बता दें कि 800 मतदान केंद्रों में वेब कास्टिंग की जा रही है.
1961 मतदान केंद्र में वोटिंग कर रहे मतदाता
इधर चुनाव आयोग ने मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहब कंगाले ने मतदाताओं से निष्पक्ष रूप से मतदान (Bastar 1st Phase Voting Live) करने की अपील की है.
पूरे बस्तर में 300 कंपनियां तैनात की गई हैं. एक हफ्ते से 60 हजार जवान भी तैनात हैं. 1961 मतदान केंद्र में मतदाता मतदान कर रहे हैं. बस्तर लोकसभा में 196 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं. जहां सुरक्षा के खास इंतजाम हैं.
कवासी लखमा और महेश कश्यप में टक्कर
कांग्रेस ने पीसीसी चीफ दीपक बैज का टिकट काटकर कोंटा से 6 बार के विधायक और पूर्व मंत्री कवासी लखमा को मैदान में उतारा है. कांग्रेस के लिए लखमा बस्तर में एक करिश्माई नेता रहे हैं.
तो वहीं बीजेपी ने फिर एक बार कश्यप समाज से आने वाले महेश कश्यप पर भरोसा जताया. महेश कश्यप (Mahesh Kashyap) सहज-सरल आदिवासी के रूप में जाने जाते हैं. लेकिन अब उनकी छवि क्षेत्र में धर्मांतरण के खिलाफ लड़ने वाले नेता के तौर पर बन चुकी है.
अन्य 9 उम्मीदवार भी लड़ रहे चुनाव
बस्तर में बहुजन समाज पार्टी के आयतू राम मंडावी, हमरराज पार्टी के नरेंद्र बुरका, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी के कवल सिंह बघेल, सीपीआई के फूलसिंग कचलाम, सर्व आदि दल के शिवराम नाग, गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के टीकम नागवंशी, आजाद जनता पार्टी के जगदीश प्रसाद नाग, स्वंतत्र दल के प्रकाश कुमार गोटा और निर्दलीय से सुंदर बघेल भी चुनाव लड़ रहे हैं.
बस्तर में महिलाओं की आबादी पुरुषों से ज्यादा
बस्तर लोकसभा में टोटल 8 विधानसभा की सीटें हैं. जिनमें जगदलपुर, बस्तर, चित्रकोट, कोंडागांव, नारायणपुर, बीजापुर, कोंटा और दंतेवाड़ा शामिल हैं. इन सभी विधानसभा सीटों में कुल 14 लाख 66 हजार 337 मतदाता हैं. जिनमें महिला मतदाता- 7 लाख 68 हजार 88 व पुरूष मतदाता- 6 लाख 98 हजार 197, तो वहीं थर्ड जेंडर के 50 से अधिक मतदाता हैं.
यह भी पढ़ें: बस्तर लोकसभा सीट: 20 सालों तक रहा बीजेपी का राज, 1996 तक जीतते रहे निर्दलीय उम्मीदवार, जनता इस बार किसका देगी साथ?