छिंदवाड़ा: कल शुक्रवार 19 अप्रैल को पहले चरण के लिए मतदान होने वाला है। जहां नकुलनाथ की पत्नि प्रियानाथ ने की नकुलनाथ के लिए वोट की अपील। बोलीं ‘परिस्थितियां कितनी भी विपरीत क्यों न हों 44 साल से हम साथ हैं और साथ रहेंगे’ ‘धर्म की जय हो, अधर्म का विनाश होगा’। बोलीं ‘सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं’ मुझे पूरा भरोसा है मेरे ईश्वर पर।