हाइलाइट्स
-
छिंदवाड़ा में खूबसूरत पोलिंग ऑफिसर की ड्यूटी
-
काला चश्मा पहनकर निकली तो देखते रह गए लोग
-
रीना द्ववेदी और विराज नीमा भी हुईं थी वायरल
Viral Polling Officer: हसीन पोलिंग ऑफिसरों की चर्चा शुरू हो जाती है. कभी पीली साड़ी, कभी पिंक साड़ी कभी ब्लू शूट में पोलिंग ऑफिसर का अलग अंदाज खूब वायरल होता है. एक बार फिर लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav 2024) में छिंदवाड़ा के एक पोलिंग बूथ की ऑफिसर ग्लैमर का तड़का लगा रही हैं. सोशल मीडिया पर सामने आई हसीन पोलिंग ऑफिसर हाथ में ईवीएम लेकर जाती हुई दिखाई दे रही हैं.
काला चश्मा, हाथ में ईवीएम पर ठहरी नजरें
छिंदवाड़ा के पोलिंग बूथ से सामने आई ये खूबसूरत ऑफिसर की तस्वीरें यूपी की पीली साड़ी पहनकर ग्लैमर का तड़का लगाने वाली रीना द्विवेदी की याद दिला रही हैं. रीना द्विवेदी (lady Polling Officer) को 2022 के विधानसभा चुनाव के बाद से पीली साड़ी वाली पोलिंग आफिसर के नाम से इंटरनेट पर सर्च किया जाने लगा. इससे बाद खरगोन में पिंक साड़ी पहने विराज नीमा ने एमपी के विधानसभा चुनाव में ग्लैमर का तड़का लगाया था.
एमपी जनसंपर्क ने पोस्ट की फोटो
छिंदवाड़ा में इस लेडी पोलिंग आफिसर (Chhindwara Lady Polling Officer) की तस्वीर मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग ने आपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट की है. तस्वीर में लेडी पोलिंग ऑफिसर सूट में काला चश्म लगाए हुए हाथ में ईवीएम लिए दिखाई दे रही हैं. वायरल महिला पोलिंग ऑफिसर का नाम सुशीला कनेश (Sushila Kanesh) है. वे राज्य सरकार की सहायक ग्रेड-3 कर्मचारी हैं और छिंदवाड़ा जिले में आपूर्ति शाखा में पदस्थ हैं. जनसंपर्क विभाग के अनुसार इनकी ड्यूटी लोकसभा क्रं. 16 यानी छिंदवाड़ा में लगाई गई है.
कर्तव्य पथ पर बढ़ते कदम
मतदान कराने चले हम…छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र क्र.-16 निर्वाचन दल के सदस्य लोकतंत्र के महापर्व में निभा रहे हैं अपनी सहभागिता
आप भी निभाएं अपना फर्ज
वोट डालने जरूर जाएं➡️प्रथम चरण में मतदान – 19 अप्रैल
01 दिन शेष …@rajivkumarec… pic.twitter.com/7RJLzGti8M— Jansampark MP (@JansamparkMP) April 18, 2024
यह भी पढ़ें: Amit Shah Visit Chhindwara: Kamalnath के गढ़ में शाह का रोड शो खत्म, छिंदवाड़ा में रात्रि विश्राम करेंगे गृहमंत्री
बता दें छिंदवाड़ा (Chhindwara Lok Sabha Seat)में कल सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा. इसके लिए मॉकपोल सुबह साढ़े 5 बजे शुरू होगा. वहीं शाम 6 बजे तक मतदान की प्रक्रिया जारी रहेगी.