Elon Musk: दुनिया के टॉप अरबपतियों में शामिल और CEO of Tesla अगले हफ्ते भारत आ रहे हैं। यहां उनकी मुलाकात PM Narendra Modi से होनी है।Musk की भारत यात्रा कई मायनों में खास होने वाली है।
उम्मीद की जा रही है कि वह इस दौरान कुछ बड़े निवेश (investment) की घोषणाएं कर सकते हैं। इस दौरान Teslaसे लेकर स्पेस एक्स (Space X) तक की भारत में एंट्री का रास्ता साफ हो सकता है।
इस दौरान उनकी तरफ से और भी बिजनेस के लिए अरबों डॉलर के निवेश का ऐलान किया जा सकता है।
आइए जानते हैं Tesla के अलावा भारत को उनकी हालिया यात्रा से और क्या कुछ मिल सकता है? साथ ही जानते हैं उनके भारत आने से क्या-क्या बदल सकता है?
दो बड़े शहरों में अपने शोरूम के लिए जगह तलाश कर रही Tesla
Elon Musk की इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) बनाने वाली कंपनी Tesla ने नई दिल्ली और मुंबई में अपने शोरूम (Showroom) के लिए जगह तलाश करना शुरू कर दिया है।
रिपोर्ट के अनुसार, Tesla अपने शोरूम के लिए 3,000-5,000 स्क्वेयर फीट (square feet) की जगह तलाश रही है। साथ ही वह इन शहरों में सर्विस हब (service hub) भी बनाना चाहती है। कंपनी इस साल के अंत तक भारत में अपनी बिक्री शुरू करने की योजना बना रही है।
भारत में होनी चाहिए इलेक्ट्रिक कारें-मस्क
Musk ने इस हफ्ते X पर कहा था कि भारत में इलेक्ट्रिक कारें होनी चाहिए जैसे कि हर दूसरे देश में हैं। भारत में Tesla इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) उपलब्ध कराना जरूरी हो गया है।
Musk ऐसे समय भारत आ रहे हैं, जब यहां चुनाव (Loksabha Elections 2024) होने हैं। वहीं, इस समय अमेरिकी और चीनी बाजारों में EV की मांग धीमी हुई है। चीनी व्हीकल्स (vehicles) से भी Tesla को कॉम्पिटिशन मिल रहा है।
इन कंपनियों में आ सकती है तेजी
Elon Musk और Tesla की एंट्री कंफर्म होने की खबर से देश में ऑटो एनसिलरी कंपनियों के शेयर (share) में तेजी आना शुरू हो गया है।
इस हफ्ते से ऐसी कंपनियों के शेयरों में 5 फीसदी तक का इजाफा दिखना शुरू हो गया है। अनुमान इस बात का भी है आने वाले दिनों में Tesla की कारों में भारत में बनने वाले कंपोनेंट्स का यूज बढ़ सकता है।
देश में 5 से 6 ऑटो कंपोनेंट्स (Auto Components) कंपनियां हैं। इस लिस्ट में संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल, सुप्रजीत इंजीनियरिंग, सोना बीएलक्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स, वैरोक इंजीनियरिंग और बॉश लिमिटेड शामिल हैं।
साथ ही हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, गुडलक इंडिया और वैलिएंट कम्युनिकेशन जैसी कंपनियां भी Tesla के लिए काफी अनुरूप हैं। वहीं दूसरी SKF India Ltd.और संधार टेक्नोलॉजीज जैसी कंपनियों को इस लिस्ट में शामिल किया जा सकता है।