हाइलाइट्स
-
12 अप्रैल से पाकिस्तान में हो रही बारिश
-
बाढ़ प्रभावित इलाकों में इमरजेंसी घोषित
-
22 अप्रैल तक पाकिस्तान में होगी बारिश
Pakistan Rain: पिछले चार दिनों से हो रही लगातार बारिश हो रही है। वहीं दक्षिण-पश्चिम पाकिस्तान में भारी बारिश से तबाही मच गई हे। हालात ऐसे हैं कि इस बेमौसम बारिश से लगभग 63 लोगों की मौत हो गई है।
बता दें कि पाकिस्तान में भारी बारिश और बिजली गिरने से हालात ज्यादा बिगड़ गए हैं। कई घर तहस-नहस हो चुके हैं और सड़कें पानी से भर गई।
प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ (Prime Minister Shahbaz Sharif) ने इस कुदरती आफत पर कहा कि उन्होंने अधिकारियों को लोगों तक राहत सहायता पहुंचाने का आदेश दिया है। बता दें कि पाकिस्तान के प्रभावित इलाकों में इमरजेंसी भी लगाई गई है।
बता दें कि UAE (Uae Weather Dubai Rain) और ओमान के बाद अब पाकिस्तान (Pakistan Rain) में भी भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। जहां बाढ़ और बारिश से 63 लोगों की मौत हो गई है।
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में सबसे ज्यादा असर है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 12 अप्रैल से पाकिस्तान के कई राज्यों में तेज बारिश हो रही है।
इन इलाकों में घोषित की इमरजेंसी
भारी बारिश (Pakistan Rain) के चलते पाकिस्तान डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (PDMA) का कहना है बाढ़ से प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाई जा रही है।
इसके साथ ही जो लोग घायल हुए हैं उनका उपचार भी कराया जा रहा है। वहीं दक्षिण-पश्चिमी इलाकों, यानी बलूचिस्तान और खैबर पखतूनख्वा में इमरजेंसी घोषित की गई है। लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है।
अस्पतालों में लोगों के रहने की व्यवस्था की जा रही है। PDMA ने लोगों को घर से न निकलने की एडवाइजरी जारी की है। बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों को राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है । आवाजाही के लिए सड़कों को सुधारा जा रहा है।
मौसम विभाग ने 22 तक जारी किया अलर्ट
पाकिस्तानी मौसम (Pakistan Rain) विभाग ने जानकारी दी है कि 22 अप्रैल तक पूरे देश में भारी बारिश, ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है।
दक्षिणी प्रांतों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है। मौसम विभाग का कहना है कि तूफान बलूचिस्तान में भारी तबाही मचा सकता है। खैबर पखतूनख्वा के चित्राल, दार, स्वात, अबोटाबाद में ज्यादा नुकसान होने की संभावना है।
इसके अलावा पाकिस्तान के कई और प्रांतों के लिए बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है।
लोगों को पहुंचाई राहत
पाकिस्तान के प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ (Prime Minister Shahbaz Sharif) ने बेमौसम बारिश के बाद सामने आई आपदा से निपटने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने अधिकारियों को राहत सहायता पहुंचाने के लिए पहुंचाने का आदेश दिया है।
उन्होंने कहा कि बारिश (Pakistan Rain) के चलते पाकिस्तान के जलाशयों में सुधार होगा। पाकिस्तानी पर्यावरण विशेषज्ञ (Environmental Expert) ने जानकारी दी है कि अप्रैल में इतनी भारी बारिश असामान्य है।
दो साल पहले मार्च और अप्रैल के महीने में पाकिस्तान में हीट वेव थी। उन्होंने कहा कि यह सब जलवायु परिवर्तन की वजह से है।
ये खबर भी पढ़ें: MP Weather Update: प्रदेश में तीन दिन गर्मी का असर, 19 से फिर तेज आंधी के साथ होगी बारिश, जाने आज कैसा रहेगा मौसम
अफगानिस्तान में भी भारी बारिश
बता दें कि पाकिस्तान (Pakistan Rain) के अलावा अफगानिस्तान में भी भारी बारिश और बाढ़ का कहर जारी है। प्राकृतिक आपदा प्रबंधन राज्य मंत्रालय (State Ministry for Natural Disaster Management) के तालिबान के प्रवक्ता ने जानकारी दी है कि अफगानिस्तान में मौसमी बारिश से बाढ़ से तीन दिनों में 33 लोगों से ज्यादा की मौत हो गई और 27 लोग घायल हैं।
600 से ज्यादा घर तहस-नहस हो गए, जबकि लगभग 200 जानवर भी मारें गए हैं। उन्होंने कहा कि बाढ़ (Pakistan Rain) से खेती की जमीन का बड़ा हिस्सा और 85 किमी (53 मील) से ज्यादा सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
प्रवक्ता ने कहा कि अफगानिस्तान में अधिकारियों ने लगभग 23 हजार परिवारों को सहायता पहुंचाई गई है। देश के 34 प्रांतों में से 20 में अचानक बाढ़ की सूचना मिली है।