हाइलाइट्स
-
बारिश होने के बाद अब गर्मी का दौर शुरू
-
मंगलवार को तिल्दा सर्वाधिक गर्म रहा
-
रायपुर का अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री दर्ज
CG Weather News: छत्तीसगढ़ में पिछले दिनों कुछ दिनों बारिश होने के बाद अब गर्मी का दौर शुरू हो गया है. फिर से उमस और तपिश शुरू हो गई है. प्रदेश भर में मंगलवार को तिल्दा सर्वाधिक गर्म रहा. एआरजी तिल्दा का अधिकतम तापमान 43.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. वहीं राजधानी रायपुर (Raipur) का अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य रहा.
नारायणपुर का न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज
प्रदेश भर में नारायणपुर सबसे ठंडा रहा, एडब्ल्यूएस नारायणपुर का न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. मौसम विज्ञानियों ने बताया कि अगले 3 दिन प्रदेश में अधिकतम तापमान (CG Weather News) में 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी. उसके बाद तापमान में बदलाव नहीं होगा.
आज मौसम शुष्क रहेगा
मंगलवार सुबह से ही राजधानी रायपुर सहित प्रदेश का मौसम शुष्क रहा. दोपहर को चिलचिलाती धूप फिर से चुभने लगी है. उमस और तपिश भी बढ़ गई है. हालांकि देर शाम मौसम (CG Weather News) का मिजाज बदल गया. ठंडी हवाओं के चलते थोड़ी उमस दूर हुई.
मौसम विज्ञानियों के अनुसार, एक उत्तर दक्षिण द्रोणिका पूर्वी बिहार से दक्षिण छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा तक है. इसके चलते आज मौसम (CG Weather News) शुष्क रहेगा और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होगी.
यह भी पढ़ें: Sarguja Lok Sabha Seat: चिंतामणि महाराज की संपत्ति 5 साल में दोगुनी, इतने लाख के कर्ज में हैं BJP प्रत्याशी