Vodafone Idea 5G Services: देश में Reliance Jio और Airtel के द्वारा 5G सर्विस दी जा रही हैं।
लेकिन अब कहा गया है कि Vodafone Idea ने भी 5G कनेक्टिविटी रोलआउट (Connectivity Rollout) करने की प्लानिंग कर ली है।
दूरसंचार कंपनी Vodafone Idea (VI) को छह से नौ माह में चुनिंदा इलाकों में 5G सेवाएं शुरू करने की उम्मीद है।
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अक्षय मूंदड़ा (Chief Executive Akshaya Moondra) ने अपने 18,000 करोड़ रुपये के अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (FPO) से पहले सोमवार को यह बात कही।
5जी सेवाओं के बारे में बड़ा अपडेट
अक्षय मूंदड़ा ने कहा कि 5G सेवाओं को शुरू करना जनता से पूंजी जुटाने के लक्ष्यो में से एक है। एक बार फंड आने के बाद इसे शुरू करने का काम किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि 5G की शुरुआत से अगले 24-30 महीने में कंपनी के कुल राजस्व (total revenue) में इसकी हिस्सेदारी 40 Percent होगी।
हालांकि, मूंदड़ा ने 5G सेवाएं कब शुरू की जाएंगी, इस पर कोई खास टाइमलाइन (Timeline) शेयर नहीं की है। साथ ही अक्षय मूंदड़ा ने इसकी शुरुआत किस स्थान से की जाएगी यह जानकारी भी नहीं दी।
उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत के लिए 5,720 करोड़ रुपये की राशि आवंटित (amount allocated) की गई है और बातचीत पहले ही शुरू हो चुकी है।
कब शुरू होगी 5G सर्विस
Chief Executive Akshaya Moondra ने कहा कि 5G सर्विस को रोलआउट करना जनता से पूंजी जुटाने के उद्देश्यों में से एक है और एक बार फंडिंग आने के बाद इसे रोलआउट करने का काम शुरू कर दिया जाएगा।
Moondra ने आगे कहा कि 5G रोलआउट अगले 24-30 महीनों में कंपनी के कुल राजस्व आधार का 40 प्रतिशत कवर करेगा। इस दौरान 5G सर्विस करने की निर्धारित डेट इन्होंने नहीं बताई है।
Airtel-Jio को मिलेगी जबरदस्त टक्कर
जाहिर तौर पर Vodafone Idea की 5G सर्विस रोलआउट करने की योजना इंडियन मार्केट (Indian Market) में पहले से मोनोपॉली (Monopoly) जमाए हुए Reliance Jio और Airtel से मुकाबला करने की है।
वर्तमान में Jio के पास सबसे ज्यादा customers हैं जबकि Airtel इसमें दूसरे स्थान पर काबिज है।