Rajasthan Road Accident: राजस्थान के फतेहपुर में भीषण हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार चूरू-सालासर हाईवे पर ट्रक में पीछे से जाकर घुस गई।
एक्सीडेंट (Accident) के बाद कार और ट्रक में आग भड़क गई। आग में दो बच्चे, तीन महिलाएं सहित सात लोग जिंदा जल गए।
दर्दनाक हादसा (tragic accident) सीकर के फतेहपुर में रविवार दोपहर को हुआ। पुलिस के मुताबिक, कार में गैस किट (Gas Kit) लगा हुआ था और ट्रक में मेडिकल कॉटन (रूई) भरी थी। मरने वालों की पहचान नहीं हो पाई है।
आधे घंटे में कार में लगी आग पर काबू पाया गया
फतेहपुर कोतवाली SHO सुभाष बिजारणिया ने बताया कि हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर फतेहपुर, रामगढ़ और लक्ष्मणगढ़ से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गई।
करीब आधे घंटे में कार में लगी आग पर काबू पाया गया।
वहीं ट्रक में लगी आग पर शाम 4 बजे के करीब काबू पाया गया। हादसे की सूचना पर SDM दमयंती कंवर, DSP रामप्रताप बिश्नोई, फतेहपुर सदर SHO मुनेशी मीणा भी मौके पर पहुंचीं।
कार यूपी नंबर की बताई जा रही
बताया जा रहा है कि ट्रक में रूई भरी हुई थी। कार UP नंबर की बताई जा रही है। हादसे की तस्वीर दिल दहला देने वाली हैं।
हादसे की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड (Fire Brigade) की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
पुलिस ने शवों को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी (Mortuary) में रखवाया है। हालांकि अभी जले हुए लोगों की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
हादसे के बाद लोग दौड़े
लोगों ने पुलिस को बताया कि दोपहर करीब 2:30 बजे ट्रक को पीछे से आई कार ने ओवरटेक (Overtake) करने की कोशिश की।
ओवरटेक करते समय कार ट्रक से जा टकराई और दोनों गाड़ियों में आग भड़क गई।
मौके पर मौजूद लोग तुरंत दौड़े और गाड़ी का गेट खोलने का प्रयास किया।
कार का गेट लॉक हो चुका था। पीछे बैठे दो लोग मदद की गुहार भी लगा रहे थे।
आग का विकराल रूप (monstrous form) देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची तक तक सात लोग जिंदा जल चुके थे।