हाइलाइट्स
-
बैतूल में बसपा ने घोषित किया नया प्रत्याशी
-
अशोक भलावी के निधन के बाद बदला गया प्रत्याशी
-
7 मई को बैतूल सीट पर होंगे लोकसभा चुनाव
Lok Sabha Chunav 2024: एमपी में चुनाव प्रथम चरण के चुनाव के लिए एक हफ्ते से भी कम समय रह गया है. बैतूल सीट पर बीएसपी प्रत्याशी अशोक भलावी के निधन के बाद चुनाव की तारीख बदल दी गईं हैं.
यहां पहले दूसरे चरण में 26 अप्रैल को चुनाव होना था. अब यहां 7 मई को चुनाव होंगे. ऐसे में बीएसपी ने अपने नया प्रत्याशी अर्जुन भलावी को मैदान में उतारा है. अब वे 15 या 16 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल करेंगे.
LOKSABHA ELECTIONS 2024: बैतूल में बीएसपी ने घोषित किया अपना उम्मीदवार, अशोक भलावी के बेटे अर्जुन को दिया टिकट@bspindia #LokSabaElection2024 #BSP #bsp2024 #betul #MPNews #madhyapradeshnews pic.twitter.com/01AZ6Q9J3l
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 13, 2024
कौन हैं अर्जुन भलावी
अर्जुन भलावी के पिता अशोक भलावी इससे पहले Lok Sabha Chunav 2024 के लिए बीएसपी के उम्मीदवार थे. उनके निधन के बाद बीएसपी ने उनके बेटे को उम्मीदवार बनाया है. बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने लेटर जारी कर बैतूल और इंदौर सीट पर प्रत्याशी घोषित किया है. इंदौर से भी बीएसपी ने मजबूत प्रत्याशी संजय सोलंकी को टिकट दिया है.
पार्टी के जिलाध्यक्ष जीआर पटेल और जिला प्रभारी जगदीश साहू शुक्रवार को अर्जुन के नाम का प्रस्ताव लेकर भोपाल पहुंचे थे. जहां पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल ने सामने अशोक भलावी के बेटे अर्जुन भलावी के नाम का प्रस्ताव रखा. इसके बाद उनके नाम पर पार्टी अध्यक्ष मायावती ने मुहर लगा दी.
पिता की विरासत आगे बढ़ाऊंगा: अर्जुन भलावी
बसपा नेता दिवंगत अशोक भलावी के बेटे अर्जुन ट्रांसपोर्टेशन का काम करते हैं. उन्होंने टिकट मिलने के बाद कहा कि उनके पिता पिछले दस साल से दलित मूवमेंट से जुड़े थे और बीएसपी में रहकर पार्टी गतिविधियों में हिस्सा लेते थे. मैं भी कई बार पिता के साथ इन गतिविधियों में शामिल रहा हूं. अब उनके छूट गए कामों को मैं आगे बढ़ाऊंगा.
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024: विवेक तन्खा का हाथ पकड़कर जीतू पटवारी ने ये क्या कह दिया, वीडियो हो रहा वायरल
नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू
बैतूल में Lok Sabha Chunav 2024 के लिए मतदान स्थगित होने के बाद नई तारीखों का ऐलान 12 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी किया था. जिसमें बीएसपी प्रत्याशी को ही नाम निर्देशन पत्र जमा करना है. नामांकन दाखिल के लिए 19 अप्रैल तक का समय दिया गया है. 20 अप्रैल को फॉर्म की जांच और 22 अप्रैल तक नाम वापसी होगी और 7 मई को बैतूल में मतदान होगा.