हाइलाइट्स
-
तीसरे चरण के लिए नामांकन आज से शुरू
-
एमपी की बैतूल समेत 9 सीटों पर भरे जाएंगे फॉर्म
-
19 अप्रैल नामांकन की होगी आखिरी तारीख
Lok Sabha Chunav 2024: भोपाल लोकसभा सीट पर प्रत्याशी मुदित भटनागर ने पहला नामांकन दाखिल किया। मुदित एक, दो, पांच और दस रुपए की चिल्लर लेकर नामांकन भरने पहुंचे। बता दें कि कलेक्ट्रेट में 5 कर्मचारियों ने 1 घंटे में 6 हजार रुपए के सिक्के गिने।
SUCI कम्युनिस्ट पार्टी से चुनाव लड़ रहे भटनागर के मुताबिक, आम लोगों से चुनाव लड़ने के लिए गए रुपयों से नामांकन जमा किया है। कुल जमा कराई गई राशि में 19 हजार 500 नकदी और 6 हजार रुपए की चिल्लर हैं।
लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण के नामांकन शुरू: बैतूल समेत 9 सीटों पर भरे जाएंगे फॉर्म, 7 मई को होगी वोटिंग
.#LokSabhaElection2024 #LokSabha #Elections2024 #DigvijaySingh #JyotiradityaScindia #ShivrajSinghChouhan #mohanyadav #jitupatwari #BJPGovernment #congress
.
पूरी खबर यहाँ… pic.twitter.com/vKgqQL7yX5— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 12, 2024
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन के मुताबिक, तीसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू होगी, जो कि 19 अप्रैल तक चलेगी। इसके बाद 20 अप्रैल को नाम स्क्रूटनी की जाएगी। 22 अप्रैल तक नाम वापस हो सकेंगे। इशके बाद 7 मई को मतदान होंगे।
प्रत्याशियों को लेकर जाना होगा ये दस्तावेज
नामांकन फार्म भरने के लिए उम्मीदवारों को रिटर्निंग ऑफिसर के पास सभी जरूरी दस्तावेज जैसे नामांकन फॉर्म, जमानत राशि का प्रमाण, प्रारूप-ए और बी, शपथ पत्र आदि के साथ पहुंचना होगा।
अगर प्रत्याशी जिस जहां से लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav 2024)लड़ रहा है और उसी निर्वाचन क्षेत्र का मतदाता नहीं है, तो उसे संबंधित क्षेत्र की मतदाता सूची की कॉपी या निर्वाचक नामावली से संबंधित भाग की प्रमाणित कॉपी देनी होगी।
बता दें कि एक उम्मीदवार एक लोकसभा सीट (Lok Sabha Chunav 2024) के लिए 4 नामांकन पत्र दाखिल कर सकता है। यह नामांकन एक साथ या अलग से जमा किया जा सकता है। इसके साथ नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।
ये भी पढ़ें: MP Lok Sabha Chunav 2024: खजुराहो में वीडी शर्मा की जीत की राह आसान, सपा ने प्रजापति से समर्थन वापस लिया!
पहले चरण में इन लोकसभा सीटों पर हुए नामांकन
सीधी
शहडोल
जबलपुर
मंडला
बालाघाट
छिंदवाड़ा
दूसरे चरण में इन लोकसभा सीटों पर हुए नामांकन
रीवा
सतना
खजुराहो
बैतूल
होशंगाबाद
टीकमगढ़
दमोह
बैतूल से सिर्फ बसपा कैंडिडेट का होगा नामांकन
बैतूल में बसपा प्रत्याशी की मौत दो दिन पहले होने की वजह से सिर्फ बसपा कैंडिडेट का नामांकन जमा कराने का काम तीसरे चरण में होगा। मतदान (Lok Sabha Chunav 2024) भी इसी चरण में होगा। इसके अलावा इस सीट पर बाकी कैंडिडेटों के नामांकन यथावत माने जाएंगे।