हाइलाइट्स
-
रायपुर का अधिकतम तापमान 24.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज
-
प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश के और अंधड़ चलने की संभावना
-
गुरुवार सुबह से ही प्रदेश के कई जिलों में हुई हल्की बारिश
CG Weather News: प्रदेश में हल्की वर्षा और ठंडी हवाओं के कारण इन दिनों गर्मी गायब हो गई है. गुरुवार यानी 11 अप्रैल का दिन पिछले 20 सालों में सबसे ठंडा रहा. रायपुर का अधिकतम तापमान सामान्य से 15 डिग्री कम 24.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.मौसम विभाग ने बताया कि इससे पहले साल 2004 में ही अप्रैल में दिन का अधिकतम तापमान 24 डिग्री के लगभग पहुंचा था.
आज प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना
इसके साथ ही न्यूनतम तापमान (CG Weather News) सामान्य से पांच डिग्री कम 19.7 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने बताया कि अगले 14 घंटों में अधिकतम तापमान में और गिरावट हो सकती है. हालांकि उसके बाद तापमान में लगातार बढ़ोतरी संभावित है. वहीं आज भी प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश के साथ ही अंधड़ भी चल सकती है.
गुरुवार सुबह से ही राजधानी समेत प्रदेश भर में बादल छाए रहे और हल्की बारिश भी हुई. हल्की वर्षा के साथ ही ठंडी हवाओं के कारण मौसम (CG Weather News) में अब ठंडकता आ गई है. पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री व न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री रहा. इस हिसाब से अधिकतम तापमान के मामले में राजधानी में दिन का तापमान सबसे अधिक ठंडा रहा.
तापमान में अब क्रमिक रूप से बढ़ोतरी की संभावना
मौसम विज्ञानियों ने बताया कि एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण पूर्वी बिहार के ऊपर 1.5 किमी ऊंचाई तक फैला है. इन दिनों प्रदेश में प्रचुर मात्रा में ठंडी हवाएं आ रही है. इसके प्रभाव से आज एक दो जगहों पर हल्की बारिश व गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. अधिकतम तापमान में अब क्रमिक रूप से बढ़ोतरी की संभावना है.
गुरुवार को छूरा में 4 सेमी, गुरुर-पाटन-मगरलोड में 1 सेमी और कवर्धा-राजिम-बालोद-धमतरी में 2 सेमी बारिश हुई. इसके साथ ही प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हुई. साथ ही कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ अंधड़ भी चली.
यह भी पढ़ें: Marhi Mata Temple: मरही माता मंदिर के सामने ट्रेन की रफ्तार भी होती है धीमी, GPM जिले में स्थित है मंदिर