हाइलाइट्स
-
मुंबई इंडियंस ने 15.3 ओवर में 199 रन बना कर मैच जीता
-
मुंबई के लिए सूर्यकुमार और ईशान ने ताबड़तोड़ पारी खेली
-
विराट कोहली की टीम लगातार चौथा मैच हारी
IPL 2024 MI vs RCB Match: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन में मुंबई इंडियंस ने 3 हार के बाद लगातार दूसरा मैच जीत लिया।
टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ 197 रन का बड़ा टारगेट 15.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। इस मुकाबले (IPL 2024) में मुंबई चैंपियन की तरह खेली।
A @Jaspritbumrah93 special with the ball backed 🆙 by a power packed batting performance help @mipaltan win ✌ in ✌ 💙
Scorecard ▶️ https://t.co/Xzvt86cbvi#TATAIPL | #MIvRCB pic.twitter.com/ro7TeupAQj
— IndianPremierLeague (@IPL) April 11, 2024
उसके बैटर्स सूर्यकुमार यादव ने 17 और ईशान किशन ने 23 गेंदों में अपनी-अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की, जबकि जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट झटके।
इस सीजन में मुंबई की 5 मैचों में यह दूसरी जीत है। इस टीम ने इस सीजन में अपने शुरुआती 3 मैच हारे थे। मगर अब लगातार 2 मैच जीत लिए हैं।
बेंगलुरु की ओर से तीन फिफ्टी, फिर भी हारी
मौजूदा 17वें सीजन में RCB की यह 5वीं हार रही, टीम ने लगातार चौथा मैच (IPL 2024) गंवाया।
वानखड़े स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने 8 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए।
इसकी ओर से दिनेश कार्तिक, फाफ डु प्लेसिस और रजत पाटीदार ने फिफ्टी लगाई। मुंबई ने 197 रन का टारगेट तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।
ईशान के बाद सूर्या ने जड़ी फिफ्टी
मैच (IPL 2024) में मुंबई को 197 रनों का टारगेट मिला था, जिसके जवाब में इस टीम ने 3 विकेट गंवाकर 15.3 ओवरों में ही मैच अपने नाम कर लिया।
मुंबई के लिए ओपनर ईशान किशन ने 34 गेंदों पर 69 रनों की पारी खेली।
इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने 17 गेंदों पर फिफ्टी जमाई। सूर्यकुमार 19 गेंदों में 52 रन बनाकर आउट हुए।
हार्दिक ने छक्का मारकर दिलाई जीत, आरसीबी की गेंदबाजी बेअसर
जबकि रोहित शर्मा ने 24 गेंदों पर 38 रन बनाए। कप्तान हार्दिक पंड्या ने 6 गेंदों पर नाबाद 21 रन बनाए और छक्का मारकर जीत दिलाई।
आरसीबी के लिए कोई भी गेंदबाज कमाल नहीं दिखा सका।
सभी मुंबई के सामने बेबस दिखे। फिर भी आकाश दीप, विजयकुमार वैशाक और विल जैक्स ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
ये खबर भी पढ़ें: IPL 2024, GT vs LSG Match: लखनऊ की लगातार तीसरी जीत, गुजरात को 33 रन से हराया, यश ठाकुर ने झटके 5 विकेट
कार्तिक ने 23 गेंदों पर जड़ी हाफ सेंचुरी
मैच (IPL 2024) में आरसीबी के लिए कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 40 गेंदों पर 61 रन बनाए।
जबकि रजत पाटीदार ने 26 गेंदों पर 50 रन जड़े। इसके बाद आखिर में दिनेश कार्तिक ने 23 गेंदों पर 53 रनों की नाबाद पारी खेली।
मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह ने 21 रन देकर सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके। गेराल्ड कोएत्जी, आकाश मधवाल और श्रेयस गोपाल को 1-1 सफलता मिली।
ये खबर भी पढ़ें: IPL 2024 SRH vs PBKS Match: हैदराबाद की तीसरी जीत, नीतीश रेड्डी का ऑलराउंड प्रदर्शन
आंकड़ों में हमेशा आरसीबी पर भारी रही मुंबई
वैसे विराट कोहली की टीम बेंगलुरु पर हमेशा ही रोहित शर्मा की मुंबई टीम भारी रही है।
दोनों टीमों के बीच अब तक 35 मुकाबले खेले गए, जिसमें मुंबई ने 21 में जीत दर्ज की। जबकि 14 में बेंगलुरु को जीत मिली है।
मगर पिछले 5 मुकाबले ( मौजूदा मैच छोड़कर) देखें तो इसमें आरसीबी का पलड़ा भारी नजर आता है. पिछले 5 मैचों में से आरसीबी ने 4 जीते हैं।