हाइलाइट्स
-
जबलपुर, नर्मदापुरम में ओले गिरने की भी आशंका
-
इंदौर, उज्जैन व शहडोल संभाग में आंधी के साथ बारिश
-
15 अप्रैल तक बारिश आंधी की संभावना बनी रहेगी
MP Weather Update: एमपी का मौसम का मिजाज कुछ दिन और इसी तरह रहने वाला है. आज फिर राजधानी में बादल छाए रहेंगे. प्रदेश के कई जिलों में बारिश के आसार हैं. आज भोपाल, विदिशा, शाजापुर और खरगोन समेत 20 जिलों में आंधी देखने के साथ बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग (MP Weather department) ने आने वाले 3 दिनों के लिए भोपाल समेत कई जिलों में ओले गिरने का रेड अलर्ट, और बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
बीते 24 घंटे में मौसम का हाल
बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कई जगह बारिश हुई. भोपाल में तेज आंधी के साथ बारिश हुई. गुरुवार यानी 11 मार्च को राजधानी समेत रायसेन, विदिशा, सिवनी मालवा, खंडवा में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई.
वहीं, खरगोन के भगवानपुरा और कसरावद में आधे घंटे तक बादल बरसे. मध्य प्रदेश के 40 जिलों में तेज आंधी के साथ हल्की से ज्यादा बारिश हुई. राजधानी में देर रात 1 घंटे तक बारिश हुई. गुरुवार को प्रदेश में सबसे अधिक 39.2 डिग्री सेल्सियस तापमान ग्वालियर में दर्ज किया गया.
15 अप्रैल तक जारी रहेगा आंधी-बारिश का दौर
IMD के अनुसार 11 अप्रैल को एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव हुआ है. जिसका असर आज भी रहेगा. नए सिस्टम एक्टिव होने की वजह से आंधी-बारिश का यह दौर 15 अप्रैल तक जारी रह सकता है.
आज का मौसम (MP Weather Update)
मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि आज प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए रहेंगे. साथ ही 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेंगी. खंडवा, बुरहानपुर, पांढुर्णा, रायसेन के भीमबेटका और सांची, विदिशा के उदयगिरि, सागर, दमोह, जबलपुर, बालाघाट, नरसिंहपुर, छतरपुर, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, खरगोन, हरदा, अशोकनगर, गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.
यह भी पढ़ें: MP Lok Sabha Chunav 2024: खजुराहो में वीडी शर्मा की जीत की राह आसान, सपा ने प्रजापति से समर्थन वापस लिया!
7 साल बारिश का ट्रेंड
बता दें कि अप्रैल महीने में प्रदेश में आंधी-बारिश का ट्रेंड पिछले 7 साल से जारी है. इस बार भी ऐसा ही मौसम (MP Weather) बना हुआ है. बीते एक हफ्ते में पूरा प्रदेश भीग चुका है. पहली बार अप्रैल में साइक्लोनिक सर्कुलेशन और वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से स्ट्रॉन्ग सिस्टम की एक्टिविटी हुई. इस कारण इस बार आंधी, बारिश, ओले और आकाशीय बिजली के साथ गरज-चमक की स्थिति बनी है.