हाइलाइट्स
-
अमेरिकी बाजार में भारी गिरावट हुई
-
भारत के बाजार पर होगा असर
-
अमेरिका में महंगाई दर का बढ़ी
Indian Stock Market: ईद के दिन यानि गुरूवार मौके पर शेयर बाजार (stoke market)में छुट्टी थी लेकिन आज शेयर बाजार खुलेगा. इस बीच कल अमेरिका से ऐसी खबर आई जिसका असर आज भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) पर देखने को मिल सकता है.एक्सपर्ट्स का मानना है कि आज भारतीय बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.
बुधवार को भी अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट (US Market Fall) देखने को मिली थी. इसकी वजह फेड रिजर्व द्वारा जारी किए गए अमेरिकी बाजार में गिरावट के आंकेड़े हैं. अमेरिका में महंगाई दर अनुमानों से ऊपर हो गई है. जिस कारण फेड रेट में कटौती की उम्मीद कम हो गई है.
अगली तिमाही में होगी कटौती
अब अनुमान लगाया जा रहा है कि फेड रेट में कटौती जून के बाद ही संभव हो सकेगी. ऐसे में बाजार (Indian Stock Market) के जानकारों का मानना है कि लगातार तीसरे महीने यूएस में महंगाई दर (US Inflation) का दबाव दिखने को मिलेगा. जिससे देश में महंगाई पर फिलहाल अंकुश नहीं लगेगा. ग्लोबल मार्केट का ऐसा अनुमान है कि सितंबर तक ही रेट में कटौती हो सकेगी.
अनुमान से ज्यादा हुई महंगाई
सालाना आधार पर जारी हुई रिपोर्ट के आधार पर कहा जा सकता है कि फरवरी में अमेरिका में महंगाई दर 3.2 प्रतिशत के मुकाबले बढ़कर 3.5 प्रतिशत हो गई. यह महंगाई दर अनुमानों से ज्यादा है.
जनवरी में महंगाई दर 3.1 प्रतिशत और फरवरी में 3.2 प्रतिशत थी.ऐसे में फेडरल रिजर्व की दर में कटौती होने की उम्मीद बेहद कम हैं. इस महंगाई का असर सीधे तौर पर भारतीय शेयर बाजर पर भी पड़ेगा.
ऑल टाइम हाई पर भारत का शेयर बाजार
ईद की छुट्टी के पहले बुधवार को Sensex और Nifty दोनों ऑल टाइम हाई पर बंद हुए थे.निफ्टी ने 22,768 अंक के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 22,775.70 का नया रिकॉर्ड बनाया था.
वहीं सेंसेक्स 0.47 फीसदी बढ़कर 75,038.15 पर बंद हुआ था. इसके अलावा मार्केट (Indian Stock Market) के सभी इंडिकेट जैसे निफ्टी मिडकैप, निफ्टी बैंक, निफ्टी नेक्स्ट 50 और निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज हरे निशान पर बंद हुए थे.
यह भी पढ़ें: Motorola Edge 50 Pro: भारतीय बाज़ार में लॉन्च से पहले लीक हुईं Motorola के अपकमिंग फ़ोन की स्पेसिफिकेशन
आज मार्केट पर दबाव, भारी उतार-चढ़ाव की उम्मीद
अमेरिका में बढ़ती महंगाई और वहां के शेयर बाजार में आई गिरावट का असर आज भारतीय शेयर बाजार (Indian Stoke market) पर दिख सकता है.
आज यानी शुक्रवार को बाजार में भारी उतार-चढ़ाव हो सकता है.एक्सपर्ट का मानना है कि ग्लोबल मार्केट डाउन होने पर भारतीय बाजार में भी गिरावट देखी जा सकती है.
नोट- Share Market में वित्तीय जोखिम संभव है, निवेश के पहले अपने विवेक से निर्णय लें.