हाइलाइट्स
-
Insta पर कांग्रेस पहली पसंद, YouTube व्यूज में AAP आगे
-
सोशल मीडिया पर BJP का दबदबा, ग्रोथ बाकी पार्टियों पर भारी
-
देश के टॉप गेमर्स से मिले मोदी, वीआर हेडसेट पहनकर गेम खेला
Modi on Social Media: डिजिटलाइजेशन की दुनिया में अब चुनाव भी सोशल मीडिया की दम पर लड़े जा रहे हैं।
पिछले करीब एक दशक से सोशल मीडिया चुनाव प्रचार का एक महत्वपूर्ण हथियार बन गया है।
इस बस के बीच सोशल मीडिया में बीजेपी का दबदबा कायम हैं, जबकि इंस्टाग्राम पर कांग्रेस लोगों की पहली पसंद है वहीं यूट्यूब व्यूज में आम आदमी पार्टी सबसे आगे हैं।
ये जनवरी से मार्च तक की एक एनालिसिस की रिपोर्ट है। इसी बीच पीएम नरेंद्र मोदी (Modi on Social Media) ने देश के टॉप इन्फ्लुएंसर से मुलाकात कर रहे हैं।
गुरुवार को पीएम मोदी ने टॉप गेमर्स से मिले और उनके साथ वीआर हेडसेट पहनकर गेम भी खेला।
Prime Minister Narendra Modi interacts with top Indian Gamers
PM Modi also tried his hand at a few games. pic.twitter.com/QT11YwOZfp
— ANI (@ANI) April 11, 2024
सोशल मीडिया (Modi on Social Media) पर राजनीतिक पार्टियों के बारे में एक पत्रिका ने ऑनलाइन कैंपेन से जनता का मूड और जमीनी हकीकत का एनालिसिस किया। आइए जानते हैं कौन सी पार्टी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कहां स्टैंड कर रही है।
साप्ताहिक पत्रिका ने बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सोशल मीडिया पेज और अकाउंट्स की ग्रोथ का आकलन किया। इनके साथ ही इन राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के जनवरी, फरवरी और मार्च के आंकड़ों का एनालिसिस भी किया।
इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर बीजेपी नए यूजर्स जोड़ने में पिछड़ी
एनालिसिस से पता चलता है सोशल मीडिया (Modi on Social Media) पर बीजेपी का दबदबा कायम है और इसकी ग्रोथ बाकी पार्टियों पर भारी पड़ती दिखाई दे रही है।
हालांकि, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर नए यूजर्स को जोड़ने में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी, बीजेपी को पछाड़ दिया है।
पीएम मोदी ने बढ़त बनाई
बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की टीएमसी इस समय लोकसभा में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है, लेकिन बाकी पार्टियों के मुकाबले टीएमसी की सोशल मीडिया पर उपस्थिति काफी कम है,
जबकि, तमाम बड़ी पार्टियों के नेताओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Modi on Social Media) सबसे आगे बढ़त बनाए हुए हैं।
‘X’ फैक्टर
एलन मस्क का X ( पहले ट्विटर ) राजनीतिक पार्टियों के लिए ‘X’ फैक्टर भी साबित हो रहा है।
इस साल अब तक हर पार्टी के फॉलोअर्स लगातार बढ़े हैं। हालांकि, जनवरी में आम आदमी पार्टी के लगभग 1200 फॉलोअर्स कम हो गए थे।
बीजेपी के X अकाउंट पर 1.7 लाख नए यूजर्स जुड़े
एक्स पर बीजेपी ने जनवरी और फरवरी में 1.2 लाख फॉलोअर्स हर महीने जोड़े, जबकि मार्च में पार्टी के एक्स अकाउंट से 1.7 लाख नए यूजर्स जुड़े।
कांग्रेस के एक्स अकाउंट पर मार्च में एक लाख से ज्यादा फॉलोअर्स बढ़े
एनालिटिक्स फर्म के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी के एक्स पर जनवरी में 59 हजार, फरवरी में 70 हजार और मार्च में 1.08 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स बढ़े। वहीं, टीएमसी ने जनवरी में 1,600, फरवरी में 1,800 और मार्च में 6,400 फॉलोअर्स जोड़े।
यूट्यूब पर आप का जबरदस्त प्रदर्शन
यूट्यूब पर आप ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। जहां तक नए सब्सक्राइबर्स जोड़ने की बात है तो कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के यूट्यूब चैनल पर लगातार बढ़ोतरी हुई है। जबकि, बीजेपी (Modi on Social Media) के यूट्यूब चैनल में लगातार गिरावट देखी गई।
आप ने यूट्यूब पर 5.9 लाख लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स जोड़े
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के यूट्यूब चैनल ने तीन महीनों में 5.9 लाख सब्सक्राइबर्स जोड़े।
पार्टी ने मार्च में 3.6 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स जोड़े। यही वो महीना था, जब दिल्ली के कथित शराब घोटाले में ईडी ने केजरीवाल को गिरफ्तार किया था।
यूट्यूब सब्सक्राइबर्स मामले में बीजेपी दूसरे स्थान पर रही
इसी क्रम में इस साल के तीन महीनों में बीजेपी के यूट्यूब चैनल पर 5.3 लाख और कांग्रेस के 5 लाख सब्सक्राइबर्स बढ़े। जबकि, टीएमसी के महज 28 हजार सब्सक्राइबर्स ही बढ़े।
बीजेपी को यूट्यूब पर 43 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिले
सब्सक्राइबर्स घटने के बावजूद बीजेपी के यूट्यूब चैनल पर जारी होने वाले वीडियो पर करोड़ों व्यूज आए।
तीन महीने में बीजेपी के वीडियोज पर 43 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिले। इसके बाद आम आदमी पार्टी के वीडियोज पर 30.78 करोड़ और कांग्रेस के वीडियोज पर 16.69 करोड़ व्यूज मिले।
डेटा के मुताबिक, टीएमसी के यूट्यूब चैनल को 9.3 करोड़ बार देखा गया।
इंस्टाग्रामः युवाओं का अड्डा
युवा वोटर्स विशेष तौर से फर्स्ट टाइम वोटर्स तक अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए राजनीतिक पार्टियां इस बार इंस्टाग्राम पर भी ऑनलाइन कैंपेन चला रही हैं।
पत्रिका के एनालिसिस में पता चला था कि दिसंबर 2023 से मार्च 2024 के बीच राजनीतिक पार्टियों ने मेटा के प्लेटफॉर्म्स पर ऑनलाइन कैंपेनिंग में जितना खर्च किया, उसमें सबसे बड़ी हिस्सेदारी इंस्टाग्राम की थी।
कांग्रेस ने इस साल इंस्टा पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स जोड़े
इस साल तीन महीनों में इंस्टा पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स कांग्रेस ने जोड़े। कांग्रेस के इंस्टा पेज पर तीन महीनों में 13.2 लाख फॉलोअर्स बढ़े।
बीजेपी के पेज से 8.5 लाख और आम आदमी पार्टी से 2.3 लाख फॉलोअर्स जुड़े. जबकि, टीएमसी के इंस्टा पेज पर महज 6 हजार फॉलोअर्स ही बढ़े.
सोशल मीडिया पर मोदी का जलवा कायम
पीएम नरेंद्र मोदी (Modi on Social Media) का सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बाकी नेताओं के मुकाबले दबदबा कायम है।
उनके मुकाबले राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल और ममता बनर्जी बहुत पीछे हैं।
मोदी ने सबको पछाड़ा
जनवरी से मार्च के बीच पीएम मोदी (Modi on Social Media) के एक्स अकाउंट पर 26 लाख नए फॉलोअर्स बढ़े।
जबकि, राहुल गांधी के लगभग 5 लाख फॉलोअर्स बढ़े। इनकी तुलना में अरविंद केजरीवाल के एक लाख और ममता बनर्जी के 52 हजार फॉलोअर्स बढ़े हैं।
X पर मोदी के एक्टिव यूजर भी ज्यादा
पीएम नरेंद्र मोदी (Modi on Social Media) बाकी नेताओं की तुलना में एक्स पर सबसे ज्यादा एक्टिव यूजर भी हैं।
तीन महीनों में उन्होंने 1,365 पोस्ट कीं। उनके मुकाबले इस दौरान राहुल गांधी ने 187 और केजरीवाल ने 270 पोस्ट ही कीं।
इंस्टाग्राम पर मोदी के 8.8 करोड़ यूजर्स फॉलोअर्स
इंस्टाग्राम पर पीएम मोदी (Modi on Social Media) को लगभग 8.8 करोड़ यूजर्स फॉलो करते हैं।
जनवरी से मार्च के बीच उनके 52 लाख फॉलोअर्स और बढ़ गए। इसी दौरान राहुल गांधी को फॉलो करने वालों की संख्या 12 लाख और केजरीवाल के फॉलोअर्स की संख्या में 3 लाख की बढ़ोतरी हुई।
ये खबर भी पढ़ें: Lok Sabha Chunav 2024: दीपक सक्सेना की हुई BJP में एंट्री तो कमलनाथ ने भी दिखा दी अपनी ताकत!
यूट्यब पर भी मोदी की लोकप्रियता बढ़ी
यूट्यूब पर भी पीएम मोदी (Modi on Social Media) की लोकप्रियता कुछ कम नहीं है।
तीन महीनों में पीएम मोदी के यूट्यूब वीडियोज को 47.7 करोड़ बार देखा गया। ये राहुल और केजरीवाल की कुल संख्या से दोगुने भी अधिक है।
ये खबर भी पढ़ें: रामभद्राचार्य: लोकसभा चुनाव को लेकर किया चौंकाने वाला दावा, बताया कितनी सीट जीतेगी भाजपा
राहुल गांधी के यूट्यूब चैनल पर रिकॉर्ड तोड़ सब्सक्राइबर्स बढ़े
कांग्रेस और राहुल गांधी के लिए कुछ राहत की बात भी है। इन तीन महीनों में पीएम मोदी के यूट्यूब चैनल से जहां 2.4 लाख सब्सक्राइबर्स जुड़े,
वहीं राहुल गांधी के चैनल से 50 लाख सब्सक्राइबर्स बढ़े।
देश के टॉप गेमर्स से मिले पीएम मोदी
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के टॉप गेमर्स के साथ मुलाकात की।
इस मुलाकात का पूरा एपिसोड 13 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा। इससे पहले एपिसोड का ट्रेलर जारी किया गया।
ट्रेलर में पीएम नरेंद्र मोदी ने गेमर्स अनिमेष अग्रवाल, मिथिलेश पाटणकर, पायल धरे, नमन माथुर और अंशू बिष्ट जैसे गेमिंग क्रिएटर्स से बातचीत की।
नमो ऐप पर ‘विकसित भारत गेम्स’ लॉन्च
इससे अलग भाजपा ने नमो ऐप पर ‘विकसित भारत गेम्स’ के एक नए फीचर को लॉन्च किया।
इस नए फीचर में मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘हर घर जल मिशन’, ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’, ‘स्वच्छ भारत अभियान’ जैसे गेम कलेक्शन शामिल हैं।
मोदी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के लगातार मिल रहे
पीएम नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव से पहले सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स से भी लगातार मुलाकात कर रहे हैं।
इससे पहले पीएम मोदी ने डिजिटल क्रिएटर्स अवॉर्ड से सोशल मीडिया की कई हस्तियों को सम्मानित भी किया है।