ईद के अवसर पर बुरहानपुर पहुंचे पूर्व पीसीसी चीफ व पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने बंसल न्यूज़ से चर्चा की और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. अरुण यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को देश का इतिहास एक बार फिर से पढ़ना होगा .आज देश में कंप्यूटर व आईटी का जो जाल बिछा है… वह पिछली कांग्रेस की सरकार की ही देन है. वर्तमान की भाजपा सरकार देश को बेचने का काम कर रही है . वही भारतीय जनता पार्टी के 400 पर के नारे पर तंज कसते हुए अरुण यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रही है.