हाइलाइट्स
-
पहली बार 624 ईस्वी में मनाई गई थी ईद उल फितर
-
सभी संस्कृतियों में ईद के लिए अलग अलग परंपरा
-
ईद की मूल परंपरा पूरी दुनिया में है एक जैसी
EID Al Fitr: रमज़ान के पूरे तीस रोजों के बाद ईद आई है. कितना मनोहर, कितना सुहावना प्रभात है.वृक्षों पर कुछ अजीब हरियाली है, खेतों में कुछ अजीब रौनक है, आसमान पर कुछ अजीब लालिमा है.
यह पंक्तियां उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद की फेमस कहानी ईदगाह की हैं. इन पंक्तियों से ईद के पर्व की तस्वीर हमारी आंखों के सामने घूमने लगती है.
भारत में ईद के दिन रौनक देखते ही बनती है. इसी तरह दुनिया भर में ईद बड़े उल्लास से मनाई जाती है. मुस्लिमभाई 30 दिनों के रोजे के बाद आज अपने व्रत को तोड़ते हैं.
दुनियाभर में ईद के जश्न को लेकर अलग अलग परंपराएं हैं. हालांकि ईद की मूल रस्में दुनिया भर में एक जैसी हैं. जश्न के तरीकों में कई भिन्नताएं हैं. यहां हम जानेंगे दुनिया भर के विभिन्न देशों और संस्कृतियों में ईद कैसे मनाई जाती है.
ईद की शुरूआत और रोजों के मायने
दुनिया में पहली बार मीठी ईद 624 ईस्वी में मनाई गई थी. पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब ने बद्र की लड़ाई में जीत हासिल की थी. जिसके जश्न में मिठाईयां बांटी गईं थी. तभी से ईद की शुरूआत हुई और हर साल रमजान महीने के 30 दिन के बाद ईद मनाई जाने लगी.
ईद के पहले लोग 30 दिन रोजा रखते हैं. रोजा यानि सिर्फ खाने-पीने का त्याग नहीं है. बल्कि इस समय लोग संयम, धैर्य, त्याग को अपनाकर अपनी बुराईयों को छोड़कर ईश्वर के और करीब हो जाते हैं.
UAE में EID के दिन दान का महत्व
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में EID Al Fitr के कई दिन पहले से तैयारी शुरू हो जाती हैं. लोग अपने घरों को गहनों और रोशनी से सजाते हैं. बाजार में रौनक होती है. नए कपड़े खरीदते हैं, पारंपरिक मिठाइयां तैयार की जाती है. ईद की सुबह अपनी नमाज़ के लिए मुस्लिम भाई इकट्ठा होते हैं.
सामुहिक रूप से एक साथ प्रार्थना के बाद लोग एक दूसरे को उपहार देते हैं. साथ मिलकर भोजन करते हैं और आतिशबाजी, सांस्कृतिक शो और कार्निवल जैसे उत्सवों का आयोजन करते हैं. इसके साथ ही दान का विशेष महत्व होता है. अमीरात में दान उत्सव ईद का एक अनिवार्य हिस्सा है.
सऊदी अरब में ईद ऊंट दौड़ की परंपरा
सऊदी अरब में चांद दिखने के साथ EID Al Fitr का जश्न शुरू हो जाता है. सुबह मुसलमान मस्जिदों या बड़े खुले स्थान पर सामुहिक रूप से ईद की नमाज़ अदा करते हैं. इसके बाद सभी एक दूसरे को फिर “ईद मुबारक” कहकर बधाई देते हैं.
दावत और परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताने के साथ सउदी बाज़ (विशेष म्यूजिक वादन) और ऊंट दौड़ का आयोजन करते हैं. इसके साथ ही पारंपरिक नृत्य जैसी गतिविधियों में भी भाग लेते हैं.
तुर्की में ईद मतलब ‘सेकर बेरामी’
तुर्की में EID Al Fitr को सेकर बेरामी कहा जाता है. जिसका अर्थ है “चीनी दावत” है. तुर्की के लोग सुबह नमाज के बाद अपने बड़ों से आशीर्वाद लेते हैं. साथ ही अपने किए गलत व्यवहार को लेकर एक दूसरे से क्षमा मांगते हैं.
बच्चों को अपने बड़ों से मिठाइयाँ और पैसे मिलते हैं. तुर्की के लोग इस दिन पारंपरि क डिश बाकलावा और हलवा बनाते हैं.
न्यूज़ीलैंड में ईद के दिन सामुदायिक दावत
न्यूजीलैंड में EID Al Fitr के दिन मस्जिदों में सुबह की प्रार्थना (नमाज) के बाद सामुदायिक समारोहों और दावतों का आयोजन किया जाता है. जहां लोग परिवार के साथ पहुंचते हैं. इसके साथ ही उपहारों का आदान-प्रदान करते हैं.
दावत में पारंपरिक भोजन परोसा जाता है. ऑकलैंड, वेलिंगटन और क्राइस्टचर्च जैसे प्रमुख शहरों में सार्वजनिक ईद मनाई जाती है. इसके बाद ईडन पार्क में एक मज़ेदार कार्यक्रम होता है जिसमें कार्निवल गतिविधियां होती हैं.
इंडोनेशिया में माफी मांगने की परंपरा
इंडोनेशिया में EID Al Fitr को हैरी राया इदुल फितरी (Hari Raya Idul Fitri) कहा जाता है.बताते चलें इंडोनेशिया दुनिया का सबसे ज्यादा मुस्लिम जनसंख्या वाला देश है. यहां ईद के उत्सव की शुरुआत नामाज के साथ होती है.
नमाज के बाद लोग अपने रिश्तेदारों और दोस्तों से मिलते हैं और एक-दूसरे से अपनी गलतियों के लिए माफी मांगते हैं. यहां पर लोग ईद के मौके पर हफ्ते भर छुट्टी मनाते हैं. सरकार भी लोगों की घर लौटने की यात्रा को आसान बनाने के लिए मुफ्त परिवहन प्रदान करती है.
पाकिस्तान में ईद-उल-फितर
भारत के पड़ोसी पाकिस्तान में EID Al Fitr की शुरुआत अमावस्या के दिन चांद के दीदार से शुरू से होती है. ईद के दिन लोग नए कपड़े पहनकर नामाज के लिए मस्जिद पहुंचते हैं.
आपस में एक दूसरे को बधाई देते हैं. उपहारों का आदान-प्रदान करते हैं. भारत की तरह पाकिस्तान में भी ईद पर शीर खुरमा, सेवईयां,खीर, मिठाई, बनाने की परंपरा है.
आइसलैंड में ईद पर अंतरराष्ट्रीय बुफे
आइसलैंड में मुसलमान अल्पसंख्यक हैं लेकिन यहां ईद का जश्न फिर भी बहुत अनोखा होता है. सभी मुस्लिम समुदाय के लोग EID Al Fitr पर नमाज के बाद अनोखा उत्सव मनाते हैं.
जिसमें सभी लोग कई प्रकार के पकवान (डिश) के अंतरराष्ट्रीय बुफे का आनंद लेते हैं. इसका आयोजन वहां की राजधानी रेक्जाविक की फेमस मस्जिद में होता है. एक और खास बात यह है कि यहां पर प्रतिदिन 22 घंटे ही उपवास करते हैं.
मिस्र में ईद का जश्न
मिस्र में EID Al Fitr कहा जाता है. इस दिन को मिस्र में दावत और परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताने के रूप में जाना जाता है. मिस्रवासी खास पकवान तैयार करते हैं.
मिस्र के लोग फत्ता नाम की डिश बनाते हैं. जो चावल, मांस और ब्रेड का मिश्रण है.इसके अलावा लोग कुनाफा भी बनाते हैं.
संयुक्त राज्य अमेरिका में ईद-उल-फितर
संयुक्त राज्य अमेरिका में ईद के दिन कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन मुसलमानों द्वारा किया जाता है. मुसलमान ईद के दिन मस्जिदों या खुली जगहों पर ईद की नमाज़ अदा करते हैं और फिर परिवार और दोस्तों के साथ जश्न मनाते हैं.
भारत में ईद का जश्न
दुनिया का तीसरा सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी वाला देश भारत ही है. भारत में भी ईद की खास रौनक देखने को मिलती है. भारत में भी सबसे पहले ईदगाह जाकर नमाज अदा की जाती है जिसके बाद एक दूसरे से गले मिलकर लोग ईद की मुबारक बाद देते हैं.
इसके बाद लोग एक दूसरे के घर जाकर खीर, सेवईं या शीर खुरमा खाकर मुंह मीठा करते हैं. दिल्ली की जामा मस्जिद और भोपाल की ताज-उल मस्जिद में लाखों की संख्या में मुस्लिम भाई ईद की नमाज अदा करने पहुंचते हैं.
जब यहां लाखों की संख्या में मुसलमान ईद मनाने के लिए इकट्ठा होते हैं. तब शांति, प्रेम और सद्भाव के संदेश के साथ ईद मुबारक! का शोर पूरे जोर और स्पष्ट रूप से गूंज उठता है.