हाइलाइट्स
-
सिलयारी-मांढर स्टेशन पर ट्रैफिक से मिलेगी राहत
-
14 से 17 अप्रैल तक गर्डर लॉन्चिंग का होगा काम
-
दो ट्रेनें डायवर्ट होकर चलेंगी, एक जोड़ी रास्ते में रद्द
Chhattisgarh Trains Canceled: छत्तीसगढ़ में फिर से रेलवे ने विकास के नाम पर ट्रेनों को कैंसिल किया है। रेलवे ने डेवलपमेंट के नाम पर चैत्र नवरात्र के बीच 19 ट्रेनों को 14 से 17 अप्रैल तक फिर से रद्द किया है।
रायपुर रेल मंडल के सिलयारी-मांढर स्टेशन के बीच रेलवे के द्वारा काम किया जाएगा। इस दौरान लेवल क्रॉसिंग पर 14 से 17 अप्रैल तक गर्डर लॉन्चिंग का काम होगा।
इसको लेकर रेलवे ने ब्लॉक लिया है। इसका असर यात्री ट्रेनों पर भी पड़ा है।
वाहन चालकों को होगी सुविधा
रेलवे का कहना है कि लेवल क्रॉसिंग पर गर्डर लॉन्चिंग का काम होगा। इससे आने वाले दिनों में वाहन चालकों को काफी फायदा होगा। रोड से आवागमन करने वाले लोगों को रेलवे (Chhattisgarh Trains Canceled) फाटक पर रुकना नहीं पड़ेगा।
ट्रैफिक जाम की समस्या से भी वाहन चालकों को निजात मिलेगी। इसके अलावा रेल संचालन भी सुरक्षित होगा।
14 से 17 अप्रैल तक 19 ट्रेनें कैंसिल
आधे रास्ते से रद्द रहेगी ट्रेन
बता दें कि 15-16 अप्रैल को गोंदिया से झारसुगुड़ा के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 08861/08862 गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर (Chhattisgarh Trains Canceled) स्पेशल बिलासपुर और गोंदिया के बीच कैंसिल रहेगी।
ये खबर भी पढ़ें: summer special train: रेलवे ने LTT से गोरखपुर और पुणे से गोरखपुर स्पेशल ट्रेनें चलाईं
डायवर्ट रूट से ये ट्रेनें चलेंगी
14 अप्रैल को बरौनी से चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस डायवर्ट रूट (Chhattisgarh Trains Canceled) कटनी-जबलपुर-नैनपुर-गोंदिया से होते हुए चलेगी। यह गाड़ी कटनी और गोंदिया के बीच कैंसिल रहेगी।
15 अप्रैल को गोंदिया से चलने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस डायवर्ट रूट गोंदिया-नैनपुर-जबलपुर-कटनी से होते हुए संचालित होगी। यह गाड़ी कटनी और गोंदिया के बीच कैंसिल रहेगी।