हाइलाइट्स
-
तीसरी-चौथी लाइन कनेक्टिविटी के लिए होगा काम
-
10 से 12 अप्रैल तक सीजी में 12 ट्रेनें की गई कैंसिल
-
भक्तों को देवी दर्शन करने जाने में होगी परेशानी
Railway News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर मंडल में आवश्यक काम होगा। इसके चलते रेलवे ने छत्तीसगढ़ से होकर आने-जाने वाली 12 ट्रेनों को 10 अप्रैल से 12 अप्रैल तक रद्द कर दिया है।
बिलासपुर रेल मंडल के रायगढ़-किरोड़ीमलनगर स्टेशन के मध्य में चौथी लाइन जोड़ने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा।
इसके अलावा रायपुर रेल (Railway News) मंडल के सिलयारी-मांढर स्टेशन के बीच लेवल क्रॉसिंग पर गर्डर लॉन्चिंग और तीसरी लाइन विद्युतीकरण के चलते ब्लॉक लेकर काम होगा।
नवरात्रि पर्व पर लोकल ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। ऐसे में भक्तों को देवी दर्शन करने जाने के लिए परेशानी होगी।
तीसरी-चौथी लाइन बिछाने काम जारी
रेलवे के द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (Railway News) समेत छत्तीसगढ़ और देश के कई जोन में लगातार इंफ्रास्ट्रक्चर और डवलपमेंट का किया जा रहा है।
इसी के तहत बिलासपुर मंडल (Chhattisgarh Railway) में भी दूसरी, तीसरी और चौथी लाइन बिछाने का काम जारी है। बार-बार ट्रेनें कैंसिल (train canceled) के सवाल पर रेलवे प्रशासन का दावा है कि विकास कार्य होने के बाद ट्रेनों का संचालन समय पर होगा।
क्रॉसिंग पर नहीं होगी परेशानी
रेलवे (Railway News) ने जानकारी दी है कि लेवल क्रॉसिंग पर गर्डर लॉन्चिंग का काम किया जा रहा है। इससे आने वाले दिनों मे वाहन चालकों को रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेनों के आने-जाने के दौरान रुकने की आवश्यकता नहीं होगी।
लेवल क्रॉसिंग गेट पर रुकने व ट्रैफिक की समस्या से निजात मिलेगी। साथ ही ट्रेनों का संचालन भी सुरक्षित होगा।
इन ट्रेनों को किया गया रद्द
10 से 12 अप्रैल तक बिलासपुर (Railway News) व रायगढ़ से आवागमन करने वाली गाड़ी संख्या 08738/08737 बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर कैंसिल (train canceled) की गई है।
10 से 12 अप्रैल तक बिलासपुर व रायगढ़ से चलने वाली गाड़ी संख्या 08736/08735 बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर कैंसिल।
12 अप्रैल को रायपुर से जाने वाली 08728 रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेजर स्पेशल कैंसिल।
12 को बिलासपुर से जाने वाली 08734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेजर स्पेशल कैंसिल।
12 को गेवरा रोड से चलने वाली 08733 गेवरा रोड-बिलासपुर- मेमू पैसेजर स्पेशल कैंसिल।
12 को बिलासपुर से जाने वाली 08719 बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेजर स्पेशल कैंसिल।
11 को बिलासपुर से जाने वाली 12855 बिलासपुर-इतवारी एक्सप्रेस कैंसिल।
11 को इतवारी से चलने वाली 18240 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस कैंसिल।
12 को झारसुगुड़ा एवं गोंदिया से चलने वाली 08862 /08861 झारसुगुड़ा-गोंदिया- झारसुगुड़ा मेमू पैसेजर स्पेशल बिलासपुर एवं गोंदिया के बीच कैंसिल रहेगी।
ये खबर भी पढ़ें: Special Trains on Eid: ईद पर बढ़ी यात्रियों की भीड़, इन शहरों के लिए चल रही स्पेशल ट्रेनें, देखें रूट और टाइमिंग
इन ट्रेनों को रास्ते में रोका
10 अप्रैल से 12 अप्रैल तक गोंदिया से चलने वाली 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर (Railway News) बिलासपुर स्टेशन में समाप्त होगी और बिलासपुर-झारसुगुड़ा के मध्य कैंसिल रहेगी।
10 अप्रैल से 12 अप्रैल तक झारसुगुड़ा (Chhattisgarh Railway) से चलने वाली 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू स्पेशल बिलासपुर स्टेशन से चलेगी और झारसुगुड़ा-बिलासपुर के बीच कैंसिल रहेगी।