हाइलाइट्स
-
एमपी के 27 जिलों में आंधी के साथ बारिश
-
भोपाल में 40Km प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी
-
मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया था
MP Weather Update: भोपाल में गरज चमक और आंधी तूफान के साथ बारिश हुई. पिछले 3 दिन से हर दिन बादल बरस रहे हैं. एमपी में अभी बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है. मौसम विभाग ने आज बुधवार को भोपाल, जबलपुर, उज्जैन समेत 27 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया था.
इन सभी जगह बारिश हुई. वहीं भोपाल में हवाएं भी 40 से 50Km प्रतिघंटे की रफ्तार से चल रही हैं.सुबह के समय गुना और अशोकनगर में हल्की बारिश के साथ ओले गिरे थे. सीहोर, जबलपुर, विदिशा, छिंदवाड़ा, गुना, अशोकनगर, देवास में भी तेज बारिश का हुई.
IMD के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने के चलते मौसम (MP Weather Update) बिगड़ा हुआ है. आने वाले कुछ दिनों में इसी तरह का मौसम रहने के आसार हैं. इस समय दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय हैं. जिसके चलते 10-11 अप्रैल को एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है. इसी कारण एक सप्ताह तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा.
यह भी पढ़ें: Bhopal Weather: राजधानी में आंधी के साथ बारिश, सुबह से छाए हुए थे बादल
मुंबई से नागपुर जा रही फ्लाइट इंदौर डायवर्ट
नागपुर में मौसम खराब होने के बाद मुंबई से नागपुर जा रही फ्लाइट को नागपुर में उतरने की परमिशन नहीं दी गई. जिसके बाद फ्लाइट को इंदौर के लिए डायवर्ट कर दिया गया. नागपुर की जगह इंदौर एयरपोर्ट पर विमान के लैंड होने पर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. मौसम ठीक होने पर करीब दो घंटे बाद विमान इंदौर से नागपुर के लिए रवाना हुआ.
भोपाल के कई खरीद केंद्रों पर अनाज भीगा
कोडिया गेहूं उपार्जन केंद्र पर बड़ी लापरवाही सामने आई है. बारिश में किसानों से खरीदा गया अनाज वेयर हाउस होने के बाद भी खुले में भीगता रहा जिसपर सोसायटी प्रबंधन ने कोई ध्यान नहीं दिया. बताया जा रहा है कि वेयरहाउस को अधिकारियों ने अभी तक स्टोरेज की परमिशन नहीं दी है. परमिशन नहीं होने की वजह से वेयरहाउस के बाहर ही अनाज रखा था जो बारिश में भीग गया.