Kundalpur Mahamahotsav 2024: दमोह के कुंडलपुर में आचार्य पद पदारोहण महोत्सव शुरू होने को लगभग तैयार हैं। भक्त 16 अप्रैल को कुंडलपुर में आचार्य पद पदारोहण कार्यक्रम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
खासकर भावी आचार्य से मिलने और बड़े बाबा के दर्शन को लेकर मुनि संघ और भी अधिक उत्साहित दिख रहे हैं। दमोह के कुंडलपुर में आचार्य पद पदारोहण महोत्सव में भाग लेने वाले 400 मुनियों के लिए 400 चौकों का आयोजन (kundalpur) किया गया है।
16 अप्रैल 2024 मंगलवार को प.पू. निर्यापक मुनिश्री समय सागर जी महाराज के आचार्य पद के संस्कार होंगे, जिसके लिए देश विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु कुंडलपुर में इक्कठा हो रहे।
भक्तों के लिए बनें वातानुकूलित कमरे
कार्यक्रम संयोजक वीरेश सेठ ने बताया कि कार्यक्रम में काफी (kundalpur) संख्या में लोग आयेंगे. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए करीब 400 मुनि आएंगे. वे उनके रहने के लिए 400 स्थान तैयार कर रहे हैं। वे कार्यक्रम में आने वाले कई लोगों के लिए व्यवस्था भी कर रहे हैं.
अहमदाबाद की कंपनी लोगों के रहने के लिए कमरे तैयार कर रही है। वे कुंडलपुर (Kundalpur Mahamahotsav 2024) और दमोह में व्यवस्था कर रहे हैं। भक्तों के लिए वातानुकूलित कमरे बना रहे हैं। तंबू और खाने की दुकानें बना रहे हैं। वे आवासीय क्षेत्र को कवरिंग (jain mandir) लगाकर तैयार कर रहे हैं।
साथ ही छाया, शौचालय और एक कैफेटेरिया स्थापित कर रहे हैं। वे कारों को पार्क करने के लिए जगह (jain mandir) बना रहे हैं। वे लोगों को दमोह में रुकने और वहीं तैयार होने की व्यवस्था कर रहे हैं. समिति के 45 नेताओं और सदस्यों के लिए मुख्य शिविर में रहने की व्यवस्था भी कर रहे हैं।
कुंडलपुर महामहोत्सव में मुनियों का मेला
16 अप्रैल को मुनिश्री समय सागर (kundalpur) के आचार्य पद पदारोहण समारोह में देश भर से जैन मुनि सम्मिलित होंगे. जानकारी के मुताबिक परम पूज्य संत शिरोमणि आचार्य भगवन श्री 108 विद्यासागरजी महाराज के परम प्रभावक शिष्य इकठ्ठे होंगे।
जिसमें निर्यापक श्रमण मुनिवरश्री 108 समयसागरजी महाराज ससंघ, मुनिवरश्री 108 विनीतसागरजी महाराज ससंघ, (jain mandir) मुनिवरश्री 108 निर्वेगसागरजी महाराज ससंघ, मुनिवरश्री 108 पद्मसागरजी महाराज ससंघ, मुनिवरश्री 108 सुव्रतसागरजी महाराज ससंघ, मुनिवरश्री 108 वीरसागरजी महाराज ससंघ सहित अन्य 400 मुनि उपस्थित हैं.
इसके साथ ही आचार्य पद पदारोहण समारोह में आर्यिकाश्री १०५ गुरुमति माताजी ससंघ, आर्यिकाश्री 105 दढ़मति माताजी ससंघ, आर्यिकाश्री 105 गुणमति माताजी ससंघ, आर्यिकाश्री 105 अनंतमति माताजी ससंघ, आर्यिकाश्री 105 अकंपमति माताजी ससंघ, आर्यिका 105 साकारमति माताजी ससंघ, आर्यिका 105 सूत्रमति माताजी संघ, आर्यिका 105 पूर्णमति माताजी ससंघ, आर्यिका 105 पूर्णमति माताजी ससंघ उपस्थित हैं।
महामहोत्सव की तैयारियां जोरो-शोरों पर
16 अप्रैल को मुनिश्री समय सागर के आचार्य पद पदारोहण समारोह की बढ़-चढ़ कर (jain mandir) तैयारियां की जा रहीं हैं। इस कार्यक्रम के लिए 1 अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बैंड, भारत के प्रसिद्ध 21 दिव्य घोष ,36 रथ, 1111 सदस्यों का अखाड़ा, ड्रोन से सुगंधित जल व पुष्प वर्षा, 2500 आचार्यश्री व समयसागर जी की छवियां लगाई गयीं हैं।
इतना ही नहीं समारोह के लिए 2000 धर्म ध्वजाएं, 111 विशेष ध्वजाएं, 111 ढोल नगाड़े, 500 से अधिक बसों से देश भर के श्रद्धालु, 2000 से अधिक चार पहिया वाहन, ट्रैन और निजी वाहनों से आने वालों की गिनती नहीं, विशेष झाँकियाँ – गौशाला, हथकरघा, प्रतिभास्थली, पूर्णायु चिकित्सालय, भाग्योदय, शांति धारा दुग्ध योजना आदि स्थापित किए गए हैं।
मोहन भागवत को मिला निमंत्रण
आचार्य पद पदारोहण समारोह में दिगंबर जैनाचार्य विद्यासागर जी महाराज (jain mandir) की शिक्षाओं पर चलने वाले निर्यापक श्रमण मुनिवरश्री 108 समयसागरजी महाराज को आचार्य पदवी दी जाएगी। इस समारोह के लिए संतोष जैन पेंडारी के नेतृत्व में जैन समुदाय के लोगों के एक समूह ने नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत को आमंत्रित किया गया है।