हाइलाइट्स
पीएम मोदी ने गिनाए मप्र में विकास के काम
मोदी बोले- एमपी से कांग्रेस काे क्लीन कर दो
मोदी ने खुद को महाकाल और जनता का भक्त बताया
Narendra Modi: पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मंगलवार को बालाघाट में चुनावी सभा को संबोधित किया। मोदी (Narendra Modi) ने मध्यप्रदेश में केंद्र सरकार द्वारा किए गए कामों को गिनाया। माेदी (Narendra Modi) ने कहा कि दस साल में सरकार ने जो काम किया है वो तो फुलझड़ी है, विकास का असली रॉकेट तो अभी बहुत ऊपर तक छोड़ना है। मोदी ने कहा कि एमपी से इस बार कांग्रेस को क्लीन कर दो। उन्होंने कहा कि ‘मोदी महाकाल का भक्त है’ और मोदी सिर्फ महाकाल और जनता जनार्दन के सामने ही झुकता है।
देशभर के मेरे परिवारजनों ने लोकसभा चुनाव में भाजपा-एनडीए की जीत की हैट्रिक बनाने की ठान ली है। लोकतंत्र के उत्सव के इस माहौल में आज उत्तर प्रदेश के पीलीभीत और मध्य प्रदेश के बालाघाट की जनसभाओं में जनता-जनार्दन का आशीर्वाद लेने का सौभाग्य मिलेगा।
— Narendra Modi (@narendramodi) April 9, 2024
मोदी मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ
पीएम मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि आप लोगों को पता है कि मोदी मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ है। मोदी बहुत मेहनत करता है आप और आपके बच्चों के भविष्य के लिए।
अब तक के काम तो फुलझड़ी – मोदी
पीएम मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि मैं गांव की भाषा में समझाता हूं। दिवाली के दिनों में जब रॉकेट छोड़ते हैं तो उसे सीधा और बहुत ऊपर पहुंचाने के लिए, पहले फुलझड़ी से जलाते हैं। अभी तक जो मोदी ने काम किया है वो फुलझड़ी है। असली दिवाली मो मनानी बाकी है।
‘कांग्रेस ने आदिवासियों को जल, जंगल और जमीन से वंचित रखा’
पीएम मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि बालाघाट की सभा में कांग्रेस को एक बार फिर टारगेट किया। मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने आदिवासियों को जल, जंगल और जमीन से वंचित रखा।
हमने आदिवासियों को पेसा अधिकार का लाभ दिलाया।
कांग्रेस अपनी पुरानी मानसिकता में जकड़ी है। देश में पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति की उम्मीदवार बनी तो कांग्रेस ने उन्हें हराने का प्रयास किया।
मोदी बोले- कांग्रेस का पूरी तरह से क्लीन करना चाहिए
मोदी (Narendra Modi) ने सवालिया अंदाज में जनता से पूछा कि कांग्रेस को एक भी सीट पर मौका मिलना चाहिए ? … आवाज आई (जनता की ओर से) नहीं। तो मोदी ने कहा कि कांग्रेस को पूरी तरह से क्लीन कर देना चाहिए।
‘मोदी सिर्फ जनता जर्नादन और महाकाल के सामने झुकता है’
इंडी अलायंस पर हमला बोलते हुए मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि ये लोग मोदी को नहीं, ये देश के विकास को रोकना चाहते हैं।
गालियां दे रहे हैं। धमकियां दे रहे हैं। मोदी महाकाल का भक्त है। वो किसी से डरने वाला नहीं है। मोदी झुकता है तो सिर्फ जनता जर्नादन और महाकाल के सामने।
मोदी बोले- भ्रष्टाचार का पैसा निकाल कर रहूंगा
पीएम मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि भ्रष्टाचार का पैसा जिस तिजोरी में गया है, उसे निकाल कर रहूंगा।
अगले पांच साल में ये काम और तेजी से करना है। मेरा मिशन है तीसरे कार्यकाल ( मोदी और बीजेपी ) में देश विकास की ऊंचाइयां छूए। हम ऐतिहासिक फैसले ले सकें, इसके लिए आपका आशीर्वाद चाहिए।
ये खबर भी पढ़ें: आमाबाल पहुंचे PM MODI: कहा गरीबी क्या होती है मुझे पता है, जनसभा को कर रहे हैं संबोधित
‘भारती और कुलस्ते को जिताएं, जिससे मोदी को मजबूती मिलेगी’
मोदी (Narendra Modi) ने कहा, बालाघाट से बीजेपी की प्रत्याशी भारती पारधी और मंडला से फग्गन सिंह कुलस्ते को जिताएं।
जिससे मोदी को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि लोगों से रिकॉर्ड तोड़ मतदान करने का आग्रह किया। मोदी ने हर पोलिंग जितने की अपील की।
ये खबर भी पढ़ें: PM Modi Visit Bastar: कांग्रेसी सिर फोड़ने की धमकी दे रहे, मोदी डरने वाला नहीं, जानें पीएम ने और क्या कहा?
हर घर में पहुंचाओ मोदी का प्रणाम
भाषण के अंत में मोदी (Narendra Modi) ने अपने चिर परिचित अंदाज में कहा कि मेरा काम करोगे… चुनाव वाला काम नहीं है। उन्होंने सभा में मौजूद लोगों से कहा कि 19 अप्रैल तक अनेक परिवारों में जाएं और कहें कि अपने मोदी जी आए थे …मोदी जी ने प्रणाम बोला है। वो मुझे आशीर्वाद देंगे तो मुझे दौड़ने के लिए ताकत मिलेगी।