हाइलाइट्स
-
डॉक्टर के नाबालिग नौकर ने की 50 लाख की लूट
-
अपने दोस्तों के साथ मिलकर रची साजिश
-
ऐसी घटना से बचने के लिए करें ये काम
Bhopal Latest News: भोपाल के पॉश इलाके शाहपुरा से लूट का बड़ा मामला सामने आया है, जहां बर्थे डे पार्टी मनाने गए डॉक्टर के नाबालिग नौकर ने अपने साथियों के साथ मिलकर 20 तोला सोना और 50 लाख रुपए लूटने की वारदात को अंजाम दिया।
बता दें कि नौकर ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर लूट की साजिश रची और घटना को सही दिखाने के लिए खुद की मारपीट भी कराई। कहीं आप भी ऐसी घटना का शिकार न हो जाएं। इससे बचने के लिए नौकर रखने से पहले ये काम जरूर करें।
नौकर ने कराई 50 लाख की लूटः भोपाल में बर्थ डे पार्टी में गया था डॉक्टर का परिवार, नौकर रखने से पहले करें ये कामhttps://t.co/5J4T0g1Maj#servant #robbery #Doctors #bhopal pic.twitter.com/R1KwvtSzmp
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 9, 2024
बेटी का बर्थडे मनाने गए थे डॉक्टर
बता दें कि डॉ. अंशुल सिंह शाहपुरा के B सेक्टर HN- 234 में रहते हैं और LN मेडिकल कॉलेज एंड JK हॉस्पिटल के न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। सोमवार रात वे परिवार के साथ बेटी का जन्मदिन मनाने के लिए नूर उस सबाह होटल गए हुए थे। डॉ की गैर-मौजूदगी उनके नौकर-नौकरानी ही घर में थे।
घटना करीब रात सवा ग्यारह बजे हुई, जब हथियारबंद बदमाश डॉक्टर के घर में घुस गए और नौकर-नौकरानी के साथ मारपीट कर कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद बदमाशों ने घर में जमकर तोड़फोड़ भी की। जन्मदिन मनाने के बाद जब डॉक्टर घर लौटे तो इस घटना के बारे में बता चला।
घटना को सच दिखाने के लिए करवाई खुद की पिटाई
पुलिस के मुताबिक, सोमवार रात 12 बजे इस घटना की जानकारी मिली थी। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम (Bhopal Latest News) मौके पर पहुंची। टीम ने महज 5 घंटे में आरोपियों को पकड़ लिया।
बता दें कि डॉक्टर के घर नाबालिग नौकर ने इस घटना (Bhopal Latest News) को अंजाम देने के लिए अपने साथियों को मंडीदीप से बुलाया था। घटना करते वक्त किसी को शक न हो और घटना सच लगे, इसके लिए नौकर ने खुद को भी अपने दोस्तों से पिटवाया।
आरोपियों ने घर से 50 लाख कैश और सोने-चांदी के जेवरात लूट कर ले गए थे। पुलिस ने मामले में 47 लाख रुपए जब्त कर लिए हैं और तीन को हिरासत में भी लिया है। दो आरोपियों की तलाश में पुलिस अभी जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें: होटल में सड़ा खाना: भोपाल में फूड टीम को रेस्त्रां में मिले फफूंद लगे आलू , इस भोजनालय में बेहिसाब गंदगी
नौकर रखने से पहले करें ये काम
– नौकर रखने से पहले उसके बारे में आवश्यक जानकारी रखें।
– नौकर रखने से पहले पुलिस वेरिफिकेशन कराएं, इसके लिए आप अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन से घरेलू सहायता सत्यापन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं।
– फॉर्म में दिए गए सेक्शन में नौकर की पूरी जानकारी जरूर भरें।
– नौकर के दोस्त या रिश्तेदार की भी जानकारी लें और उसे कंफर्म जरूर करें।
– इसके साथ यदि जरूरी हो तो नौकर की उंगलियों के निशान भी लें।
– नौकर का फोटो, पहचान पत्र और अन्य दस्तावेज की फोटोकॉपी पुलिस वेरिफिकेशन में अटैच कर एक कॉपी अपने पास भी रखें, जो कि बाद में घटना घटने पर आपके काम आ सकती है।
– फॉर्म पर हस्ताक्षर कर और फॉर्म को पुलिस स्टेशन में जमा करें।
जांच के बाद 7 से 20 दिन में हो जाएगा वेरिफिकेशन
फॉर्म जमा करने के बाद जल्द ही पुलिस वेरिफिकेशन हो जाएगा। नौकर जिले का है तो 7 से 10 दिनों में वेरिफिकेशन हो जाएगा।
यदि नौकर जिले से बाहर का रहने वाला है तो 15 दिन और राज्य से बाहर के है तो 20 दिन में वेरिफिकेशन हो जाएगा।
ये भी पढ़ें: Bhopal News: भाई ने रुपए नहीं लौटाए तो आरोपियों ने सिक्योरिटी कंपनी कर्मचारी को किया Kidnapped, इतने लाख ऐंठे