हाइलाइट्स
-
नवरात्रि के पहले दिन मंदिरों तोड़-फोड़
-
अज्ञात लोगों ने की देवी देवताओं की मूर्तियां तोड़ीं
-
घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश का महौल
Bilaspur: बिलासपुर के सेलर गांव में अज्ञात लोगों ने गांव के कई मंदिरों मे तोड़फोड़ कर दी . जिसके बाद गांव में बवाल मच गया. गांव में हिंदू समुदाय से जुड़े लोगों ने एकत्रित होकर जमकर नारेबाजी की. बताया जा रहा है गांव के कई हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ की गई है. मंदिरों में मौजूद देवी देवताओं की मूर्ति तोड़ी गईं हैं. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सीपत थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. पुलिस ग्रामीणों को समझाने का प्रयास भी कर रही है.
ग्रामीणों में आक्रोश
इस समय पूरे देश में आज से आस्था और शक्ति का पर्व यानि नवरात्रि का शुभारंभ हुआ है. ऐसे में अज्ञात लोगों द्वारा मूर्ती तोड़ा जाना लोगों की आस्था को ठेस पहुंचाता है. जिस कारण गांव वालों में आक्रोश है. हालांकि मौक पर पुलिस बल मौजूद है. जो ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहा है. असामजिक तत्वों की इस हरकत की वजह से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. समुदाय के लोगों में आक्रोश है.
यह भी पढ़ें: Jashpur News: सरहुल महोत्सव में पहुंचने वाले थे सीएम साय, मधुमक्खियों ने 50 से ज्यादा लोगों को किया घायल
पुलिस मामले की जांच में जुटी
फिलहाल सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस कार्रवाई कर रही है. जानकारी के अनुसार मामला सीपत थाना क्षेत्र का है. जहां के सेलर पंचायत में नवरात्रि के पहले ही दिन हिंदू धर्म के देवी देवताओं की मूर्ति टूटी हुई मिली. जैसे ही इसकी सूचना आसपास के लोगों को लगी भारी संख्या में भीड़ इकट्ठी हो गई. भगवान शिव के शिवलिंग को भी खंडित किया गया है. वहीं मूर्तियों को तोड़ने को लेकर हिंदू धर्म के लोग काफी आक्रोशित है.