हाइलाइट्स
-
जमीन विवाद में खूनी संघर्ष
-
लाठी-डंडे कुल्हाड़ी से हमला
-
पुलिस मामले की जांच में जुटी
MP News: जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष के मामले एमपी में लगातार बढ़ रहे हैं. रविवार को ही जबलपुर से खूनी संघर्ष का मामला सामने आया था. और अब बुधनी (Budhni) में जमीन विवाद के चलते सोमवार को खूनी संघर्ष हो गया.
यहां दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडों समेत धारदार हथियारों से बार किया. इस खूनी संघर्ष में 7 लोग घायल हो गए वहीं 2 की हालत गंभीर है. पूरा मामला बुधनी की लाड़कुई चौकी क्षेत्र के रफीगंज गांव का है. जहां यह विवाद हुआ.
सरकारी भूमि से रास्ता निकालने को लेकर हुआ विवाद
लाड़कुई चौकी क्षेत्र के रफीगंज गांव में सरकारी भूमि से रास्ता निकालने को लेकर विवाद हुआ था. यह विवाद विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी डंडे और पत्थर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया.
दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे पर लाठी पत्थर बरसा रहे थे. इस पूरी घटना में 7 लोगों को गंभीर चोटें आईं. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घटना की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां घायलों का इलाज चल रहा है.
यह भी पढें: Ujjain Mahakal Mandir में श्रद्धालुओं और सुरक्षा कर्मियों के बीच मारपीट, इस बात को लेकर हुआ विवाद
पुलिस ने मामला किया दर्ज
5 घायलों को सामुदायिक केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है. वहीं 2 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल सीहोर रेफर किया गया है. वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने अन्य घायलों से बयान ले रही है. पुलिस ने दोनों पक्षों के कुछ लोगों पर मामला दर्ज किया है.