हाइलाइट्स
-
चेन्नई के कप्तान ऋतुराज ने जमाई फिफ्टी
-
हैदराबाद की बल्लेबाजी रही फ्लॉप
-
जड़ेजा और तुषार देशपांडे ने 3-3 विकेट लिए
IPL 2023 CSK vs KKR Match : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) फिर जीत की पटरी पर लौट आई है।
चेन्नई ने सोमवार को अपने घरेलू मैदान में कोलकाता नाइ राइडर्स (KKR) को 7 विकेट से हराया।
🚨 Milestone Alert 🚨
A special 💯!
Ravindra Jadeja completes 100 IPL catches 👏👏
Follow the Match ▶ https://t.co/5lVdJVscV0 #TATAIPL | #CSKvKKR | @imjadeja pic.twitter.com/YZ7uQJUvh6
— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2024
लीग में कोलकाता की यह पहली हार है। मुकाबले (IPL 2024) में चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ नाबाद 67 रन की पारी खेली।
मैच में कोलकता से मिले 138 रनों के टारगेट के जवाब में चेन्नई टीम ने 17.4 ओवरों में 3 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया।
टीम के लिए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 58 गेंदों पर नाबाद 67 रनों की पारी खेली।
जबकि शिवम दुबे ने 28, डेरेल मिचेल ने 25 और रचिन रवींद्र ने 15 रन बनाए। कोलकता के लिए वैभव अरोड़ा ने 2 और सुनील नरेन ने 1 विकेट लिया।
कोलकाता की सीजन की पहली हार
माना जा रहा है चेन्नई टीम यह (IPL 2024) मुकाबला अपने नाम कर जीत की पटरी पर लौट आई है।
चेन्नई टीम ने अब तक इस सीजन में 5 में से 3 मैच जीते और 2 हारे हैं। दूसरी ओर श्रेयस की कप्तानी में कोलकाता टीम ने यह इस सीजन में अपना पहला मैच गंवाया है।
उसने शुरुआती तीनों मैच जीते हैं।
कोलकाता का कोई बैटर नहीं चला
मैच (IPL 2024) में कोलकाता टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी। कोलकता ने मैच की पहली गेंद पर ही फिल साल्ट का विकेट गंवाया।
इसके बाद टीम थोड़ी संभली, लेकिन मिडिल ऑर्डर में फिर मामला गड़बड़ा गया।
लगातार गिरते विकेट के बाद केकेआर संभल नहीं सकी और टीम 9 विकेट पर 137 रन ही बना सकी।
जडेजा और तुषार ने 3-3 विकेट झटके
मुकाबले (IPL 2024) में टीम के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने 34, सुनील नरेन ने 27 और अंगकृष रघुवंशी ने 24 रन बनाए।
इनके अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चल सका। चेन्नई टीम के लिए स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने 3-3 विकेट झटके।
जबकि मुस्ताफिजुर रहमान को 2 और महीश तीक्ष्णा को 1 सफलता मिली।
ये खबर भी पढ़ें: IPL 2024, RCB vs RR Match: विराट की पारी पर बटलर की नाबाद सेंचुरी भारी, राजस्थान ने बेंगलुरु को 6 विकेट से हराया
हेड टु हेड में 20 मुकाबले चेन्नई ने जीते
आईपीएल (IPL 2024) में कोलकाता के खिलाफ हमेशा ही चेन्नई का पलड़ा भारी रहा है।
दोनों टीमों के बीच अब तक कल 32 मैच खेले गए, जिसमें से चेन्नई ने सबसे ज्यादा 20 मुकाबले जीते हैं। जबकि 11 में कोलकाता को जीत मिली। दोनों टीमों के बीच एक मैच बेनतीजा रहा।
ये खबर भी पढ़ें: IPL 2024, GT vs LSG Match: लखनऊ की लगातार तीसरी जीत, गुजरात को 33 रन से हराया, यश ठाकुर ने झटके 5 विकेट
पिछले 10 मैचों में से 7 चेन्नई के पक्ष में रहे
यदि पिछले 10 मैचों की बात करें, तो इसमें भी चेन्नई पूरी तरह भारी नजर आई।
इस दौरान 10 में से 7 मैच धोनी की सेना ने जीते हैं। जबकि 3 में कोलकाता को सफलता मिली।
आईपीएल 2023 सीजन में दोनों टीमों के बीच 2 मैच हुए थे, जिसमें दोनों ने 1-1 मुकाबला जीता था।