हाइलाइट्स
-
साइकिल से नामांकन भरने पहुंचे दद्दी चाचा
-
कर्ज लेकर 25 साल से लड़ते आ रहे चुनाव
-
साइकिल पर माइक लगाकर करते हैं प्रचार
Lok Sabha Chunav: MP में 2024 का लोकसभा चुनाव मजेदार होने वाला है. इस दौरान क्षेत्र में जमीन से जुड़े हुए लोग भी चुनावी मैदान में उतरते हुए दिखाई दे रहे है. एमपी की सीधी लोकसभा सीट पर 69 साल के बुजुर्ग चाचा दद्दी यादव ने भी लोकसभा चुनाव में बतौर निर्दलीय प्रत्याशी नामांकन भरा है. जहां एक तरफ नेता बड़ी बड़ी गाड़ियों से नामांकन भरने पहुंचते हैं वहीं दद्दी यादव साइकिल से नामांकन भरने पहुंचे.
साइकिल से चुनाव प्रचार का अनोखा अंदाज
दद्दी यादव का चुनाव प्रचार करने का अंदाज भी अनोखा है. उन्होंने लोगों से कर्ज लेकर लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav) के लिए नामांकन फॉर्म दाखिल किया है. इसके साथ ही वे चुनाव प्रचार में भी जुट गए है. दद्दी चाचा साइिकल से अपने क्षेत्र में घूम कर चुनाव प्रचार के लिए निकले हैं. उनकी साइकिल पर माइक लगा हुआ है. जिसमें रिकॉर्डिंग करके वे लोगों के बीच पहुंचकर वोट मांग रहे हैं. अपनी 15 साल पुरानी साइकिल से रोज 40 किलोमीटर सफर कर प्रचार करने निकल रहे हैं.
विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं दद्दी चाचा
दद्दी चाचा के लिए यह पहला चुनाव नहीं है. वे इससे पहले भी कई चुनावों में भाग ले चुके हैं. एमपी के विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने चुनाव लड़ा था. पिछले 25 सालों से वे इसी तरह विधायक, सरपंच, सांसदी का चुनाव लड़ते आ रहे हैं. दद्दी चाचा ने कहा कि चुनाव के समय बड़े बड़े वादे करने नेता आते हैं और जीतने के बाद भूल जाते हैं. शायद कभी मौका मिला तो लोगों की समस्या से लेकर योजना का लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिए काम करेंगे.
यह भी पढ़ें: PM मोदी का रोड शो: आज जबलपुर में चुनावी बिगुल फूकेंगे मोदी, महाकौशल की 4 लोकसभा सीटों पर नजर
बता दें सीधी सीट पर बीजेपी ने डॉ राजेश मिश्रा को टिकट दिया है. वहीं कांग्रेस ने सिहावल पूर्व विधायक और सीडब्ल्यूसी मेंबर कमलेश्वर पटेल पर को मैदान में उतारा है. दोनों ही उम्मीदवार पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. दद्दी चाचा का मुकाबला इन्हीं नेताओं से है.