CG Hostel Warden Bharti: प्रदेश में छात्रावास अधीक्षक श्रेणी द के पदों पर भर्ती होनी है पर इसके लिए 6 लाख से अधिक आवेदन किए गए हैं।
इस पोस्ट के लिए आए आवेदनों की संख्या इतनी ज्यादा थी नुसूचित जाति विकास विभाग को भी पद बढ़ाने को लेकर सोचना पड़ा लेकिन, विभाग ने इस भर्ती को लेकर कुछ ऐसा कहा है जो आवेदकों की टेनशन बढ़ा सकता है।
ये ऐसी भर्ती है जिसमें आवेदन का शुल्क तो नहीं था लेकिन, इस परिक्षा के लिए जहां योग्यता 12वीं पास चाहिए थी वहीं बीए (BA) एम ए (MA) तक के डिर्गी धारकों ने भर्ती के लिए आवेदन किया है।
300 सीटाें के लिए 6 लाख से ज्यादा आवेदन
आदिम जाति और अनुसूचित जाति विकास विभाग के तहत प्रदेश में छात्रावास अधीक्षक (CG Hostel Warden Bharti) श्रेणी द के पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए व्यापमं से भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी।
पिछले दिनों आवेदन मंगाए गए 300 पदों पर भर्ती के लिए व्यापमं को 6.20 लाख आवेदन मिले हैं। जुलाई में इसकी परीक्षा होने की संभावना है।
निकलगी नई भर्ती
ये भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद फिर छात्रावास अधीक्षक (CG Hostel Warden Bharti) के लिए नई भर्ती निकलेगी। इस बार पदों की संख्या 600 होने की संभावना है। इसके लिए आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग ने विभागीय अनुमति मांगी है।
विभाग में 900 पद खाली
इस बार पदों की संख्या 600 हो सकती है। इसके लिए आदिम जाति और अनुसूचित जाति विकास विभाग ने विभागीय अनुमति मांगी है।
इस संबंध में अफसरों का कहना है कि विभाग के अंतर्गत आने वाले छात्रावास व आश्रमों में छात्रावास अधीक्षक (CG Hostel Warden Bharti) के 900 पद खाली हैं।
इसमें से तीन सौ पदों को भरने के लिए पिछले साल सितंबर में सहमति दी गई। इसके अनुसार भर्ती की प्रक्रिया शुरू हुई। शेष खाली पदों के जगह वैकल्पिक व्यवस्था की गई।
रिक्त पदों पर भर्ती की योजना
कई जगह एक छात्रावास अधीक्षक (CG Hostel Warden Bharti) के पास दो-दो हॉस्टल का प्रभार है। इसलिए रिक्त पदों को भरना जरूरी है। इसे लेकर रिक्त छह सौ पदों पर भर्ती की योजना है।
विभाग से अनुमति मिलने के बाद यह पद भी भरे जाएंगे।
इसके लिए नई वैकेंसी निकलेगी। वर्तमान में चल रही छात्रावास अधीक्षक भर्ती में पदों की संख्या नहीं बढ़ेगी। यह तीन सौ पदों के लिए ही होगी।
छात्रावास अधीक्षक के हर पद के लिए 2066 दावेदार
साल 31 मार्च से 1 अप्रैल तक आवेदन मंगाए गए थे। तीन सौ पदों की भर्ती के लिए 6 लाख 20 हजार आवेदन आए हैं। यानी एक पद के लिए 2066 दावेदार है। पिछली भर्ती परीक्षाओं में यह देखा गया है कि आवेदन करने के बाद कई उम्मीदवार परीक्षा में शामिल नहीं होते हैं।
हालांकि, फार्म भरने वाले 25 से 30 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा में अबसेंट रहे तब भी हर पोस्ट के लिए ज्यादा कंपीटिशन होगा।
क्या है परिक्षा का पैटर्न (Exam Pattern of CG Hostel Warden Bharti)
कंप्यूटर संबंधी सामान्य ज्ञान में 50 फीसदी नंबर पाना जरूरी छात्रावास अधीक्षक की परीक्षा कुल 100 अंकों के लिए होगी। इसमें 100 प्रश्न आएंगे। इसके तहत भाग- अ में कंप्यूटर संबंधी सामान्य ज्ञान पर आधारित सवाल आएंगे। यह 30 नंबर के होंगे।
संबंधित खबर:-RRB Technician Recruitment 2024: भारतीय रेलवे में तकनीशियन के 9,144 पदों पर भर्ती, आवेदन की अंतिम तारीख आज
अभ्यर्थियों को 50 प्रतिशत नंबर प्राप्त करना जरूरी होगा। इसमें कंप्यूटर का परिचय, कंप्यूटर के उपयोग, कंप्यूटर के प्रमुख भाग, प्रिंटर के प्रकार, ऑपरेटिंग सिस्टम के नाम, वर्ड प्रोसेसर, इंटरनेट समेत अन्य पर आधारित 30 प्रश्न पूछे जाएंगे।
इसी तरह भाग-ब में हिंदी व्याकरण, अंग्रेजी, गणित, सामान्य ज्ञान, समसामयिक घटनाक्रम खेलकूद, देश-विदेश, छत्तीसगढ़ की सामान्य जानकारी व बाल मनोविज्ञान से सवाल आएंगे।
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास इसलिए फार्म ज्यादा
छात्रावास अधीक्षक के 300 पदों पर भर्ती के लिए व्यापमं से पिछले दिनों आवेदन मंगाए गए थे। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता बारहवीं पास थी।
इसलिए भर्ती के लिए छह लाख से अधिक आवेदन आए हैं। इस बार स्थिति ऐसी बनी कि, रायपुर, दुर्ग व बिलासपुर जैसे कुछ जिलों के लिए 40 हजार से ज्यादा फार्म आए। लेकिन, जहां योगता 12 वींं पास है वहीं बीए (BA) एम ए (MA) तक के डिर्गी धारकों ने आवेदन किया है।
छात्रावास अधीक्षक भर्ती के लिए व्यापमं से जल्द शिड्यूल जारी होगा। जुलाई में परीक्षा होने की संभावना है।
यह भी पढे़ं:- RRB Technician Recruitment 2024: भारतीय रेलवे में तकनीशियन के 9,144 पदों पर भर्ती, आवेदन की अंतिम तारीख आज