हाइलाइट्स
-
ठाकुर 5 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज
-
LSG के स्टोयनिस ने जमाई फिफ्टी
-
लखनऊ की IPL में गुजरात पर पहली जीत
IPL 2024, GT vs LSG Match: लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के मौजूदा सीजन में लगातार तीसरी जीत हासिल की है।
लीग के 21वें मुकाबले में लखनऊ ने रविवार को गुजरात टाइटंस (GT) को 33 रन से हरा दिया। इससे पहले LSG ने बेंगलुरु और पंजाब को भी हराया है।
2️⃣nd win at home 👌
3️⃣rd win on the trot 👌A superb performance from Lucknow Super Giants takes them to No. 3 in the points table 👏👏
Scorecard ▶ https://t.co/P0VeELamEt#TATAIPL | #LSGvGT pic.twitter.com/w2nCs5XrwT
— IndianPremierLeague (@IPL) April 7, 2024
लखनऊ की जीत में यश ठाकुर का शानदार प्रदर्शन रहा।
यश मौजूदा सीजन में पांच विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। वहीं आईपीएल इतिहास में लखनऊ ने पहली बार गुजरात को हराया है।
गुजरात 130 रन पर ऑलआउट
इकाना स्टेडियम में रविवार को मुकाबले (IPL 2024) में LSG ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 5 विकेट पर 163 रन बनाए। जवाब में GT 18.5 ओवर में 130 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम से साई सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए। LSG से यश ठाकुर ने 5 विकेट झटके, जबकि क्रुणाल पंड्या को तीन विकेट मिले।
आईपीएल में पहली बार गुजरात को हराया
इस (IPL 2024) मुकाबले से पहले तक गुजरात और लखनऊ के बीच आईपीएल में कुल 4 मैच खेले गए थे और सभी मैच गुजरात ने जीते थे।
यह दोनों टीमों के बीच 5वां मुकाबला था। ऐसे में लखनऊ टीम ने अपने घर में खेले गए इस मैच को जीत कर यादगार बना दिया है।
शुभमन गिल हैं गुजरात के कप्तान
बता दें कि हार्दिक पंड्या की कप्तानी में गुजरात ने 2022 सीजन जीता था। जबकि 2023 में गुजरात ने फाइनल खेला था।
मगर अब हार्दिक मुंबई इंडियंस की कमान संभाल रहे हैं। अब गुजरात की कप्तानी शुभमन गिल के पास है। दूसरी ओर केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ टीम ने अब तक खिताब नहीं जीता है।
लखनऊ के यश ने 5 और क्रुणाल 3 विकेट झटके
इस (IPL 2024) मुकाबले में लखनऊ टीम के लिए तेज गेंदबाज यश ठाकुर और स्पिनर क्रुणाल पंड्या ने शानदार गेंदबाजी की। यश ने 30 रन 5 विकेट झटके।
जबकि क्रुणाल ने 11 रन देकर 3 विकेट लिए। नवीन उल हक और रवि बिश्नोई को 1-1 विकेट सफलता मिली।
राहुल और स्टोयनिस ने लखनऊ को संभाला
मुकाबले (IPL 2024) में लखनऊ टीम ने 5 विकेट गंवाकर 163 रन बनाए। टीम ने 6 रनों पर ही पहला विकेट क्विंटन डिकॉक (6) का गंवाया।
इसके बाद 18 रनों पर देवदत्त पडिक्कल (7) के रूप में उसका दूसरा विकेट भी गिर गया था। मगर कप्तान केएल राहुल ने 33 रन और मार्कस स्टोयनिस ने 58 रन बनाकर टीम को संभाला।
ये खबर भी पढ़ें: IPL 2024 GT vs PBKS Match: रायपुर के शशांक सिंह ने रोमांचक मुकाबले में पंजाब को दिलाई जीत
बड़ोनी और पूरन ने अंतिम ओवर में धुंआधार रन बनाए
आखिर में आयुष बड़ोनी ने 11 गेंदों पर 20 और निकोलस पूरन ने 22 गेंदों पर 32 रन बनाकर टीम को इस बड़े स्कोर तक पहुंचाया। दूसरी ओर गुजरात टीम के लिए तेज गेंदबाज उमेश यादव और दर्शन नालकंडे ने 2-2 विकेट झटके। एक विकेट स्पिनर राशिद खान को मिला।
ये खबर भी पढ़ें: IPL 2024, RCB vs RR Match: विराट की पारी पर बटलर की नाबाद सेंचुरी भारी, राजस्थान ने बेंगलुरु को 6 विकेट से हराया
गुजरात बनाम लखनऊ हेड-टू-हेड
- कुल मैच: 5
- GT ने जीते: 4
- LSG ने जीते: 1