Pm Modi in Chhattisgarh: पीएम नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं. जगदलपुर के छोटे से गांव आमाबाल में पीएम की जनसभा कर रहे हैं . पीएम मोदी बस्तर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी महेश कश्यप के लिए प्रचार करेंगे.
PM की सभा में एक लाख लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है. थोड़ी देर में पीएम जनसभा को संबोधित करेंगे. इसी सभा से वो छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे. यहां पढ़ें पल-पल का अपडेट.
कांग्रेस की सरकार होती तो पूरे पैसे खा जाते- मोदी
भ्रष्टाचार से सबसे ज्यादा नुकसान गरीब का होता है- पीएम
कांग्रेस राम मंदिर बनने से खुश नहीं है – पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि राम मंदिर का समर्थन करने वाले नेताओं को कांग्रेस ने पार्टी से निकाल दिया है. कांग्रेस ने राम मंदिर का न्यौता ठुकरा दिया है. कांग्रेस राम मंदिर बनने से खुश नहीं है. ये नाराज होकर लाठी से मोदी का सिर फोड़ने की धमकी दे रहे हैं. मोदी सिर ऊंचा रखकर चलता है.
गरीबी क्या होती है मुझे पता है- मोदी
कांग्रेस को मंहगाई समझ नहीं आई- पीएम
पिछले दस सालों में देश ने प्रगति की है- पीएम
पीएम मोदी ने माँ दंतेश्वरी की जय के नारे के साथ अपने संबोधन की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि आदिवासी कल्याण के लिए बलीराम कश्यप हमेशा जागरूक रहे हैं.
जब तक गरीबी दूर नहीं कर दूंगा तब तक चैन से नहीं बैठूंगा- पीएम
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस को गरीबी का मतलब ही नहीं पता. मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक गरीबी दूर नहीं कर दूंगा तब तक चैन से नहीं बैठूंगा.
पीएम मोदी जनसभा को कर रहे हैं संबोधित
पीएम मोदी छत्तीसगढ़ के आमाबाल में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।
सीएम विष्णुदेव साय जनसभा को संबोधित कर रहे हैं
प्रदेश के सीएम विष्णुदेव साय जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. सीएम ने भारत माता की जय से अपने संबोधन की शुरुआत की है. सीएम साय के बाद पीएम मोदी चुनावी हुंकार भरेंगे.
सीएम ने कहा कि हमारे लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि दुनिया के सबसे बड़े नेता हमारे पीएम हम सबके बीच पधारे हैं.
सीएम ने कहा कि हमारी आदिवासी बहन द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति के पद पर बैठाने वाले पीएम मोदी आज हमारे बीच आए हैं ये हमारे लिए सौभााग्य की बात है.
प्रदेश अध्यक्ष जनसभा को कर रहे हैं संबोधित
मंच पर मौजूद पीएम मोदी
छोटे आमाबाल में जनसभा स्थल पर पीएम मोदी पहुंचे चुके हैं. थोड़ी देर में जनसभा को संबोधित करेंगे.
अरुण साव जनसभा को संबोधित कर रहे हैं
थोड़ी देर में पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे अभी छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव जनसभा को संबोधित कर रहे हैं.
पीएम मोदी ने X पर किया पोस्ट
बस्तर आने से पहले पीएम मोदी ने X में पोस्ट किया. जिसमें लिखा, वैभवशाली विरासत से समृद्ध छत्तीसगढ़ के मेरे परिवारजन लोकसभा चुनाव में भाजपा को अपना भरपूर आशीर्वाद देने जा रहे हैं.
वैभवशाली विरासत से समृद्ध छत्तीसगढ़ के मेरे परिवारजन लोकसभा चुनाव में भाजपा को अपना भरपूर आशीर्वाद देने जा रहे हैं। यहां के बस्तर में आज दोपहर बाद करीब 1:30 बजे अपने आदिवासी भाई-बहनों के बीच रहूंगा।
— Narendra Modi (@narendramodi) April 8, 2024
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय समेत कई मंत्री रहेंगे मौजूद
बता दें कि आमाबाल बीजेपी के दिवंगत नेता बलिराम कश्यप और कश्यप परिवार का कहा जाता है. यहां पीएम ग्रामीण वोटर्स को साधने के लिए आ रहे हैं. मोदी की सभा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव, वित्त मंत्री ओपी चौधरी और केदार कश्यप सहित अन्य मंत्री भी शामिल होंगे.
3 से 4 लेयर का सुरक्षा घेरा
मोदी की सभा को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. (PM Modi IN Chhattisgarh) SPG और छत्तीसगढ़ पुलिस के लगभग 3 हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती की गई है. सैकड़ों CCTV कैमरे भी लगाए गए हैं. साथ ही बीडीएस और डॉग स्क्वायड की टीमें भी तैनात की गई हैं. पीएम के दौरे को देखते हुए 3 से 4 लेयर की सुरक्षा में घेरा बनाया गया है.
महेश कश्यप और कवासी लखमा के बीच मुकाबला
बीजेपी ने अपना प्रत्याशी महेश कश्यप को बनाकर चुनावी मैदान में उतारा है. वे पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. इससे पहले कश्यप सरपंच रह चुके हैं. वहीं इनके प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के कवासी लखमा हैं. लखमा कोंटा विधानसभा से लगातार 6 बार के विधायक हैं तो वहीं कवासी लखमा भी लोकसभा चुनाव के अखाड़े में पहली बार अपना भाग्य आजमाने उतरे हैं.
सबसे अधिक बार बस्तर आने वाले मोदी पहले PM
पीएम मोदी का बस्तर (Pm Modi in Chhattisgarh) से बहुत गहरा नाता है. बस्तर में सबसे अधिक बार विजिट करने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री हैं. पूरे कार्यकर्ता और लोग मोदी को सुनने उत्साहित हैं.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Teacher Recruitment: सहायक शिक्षकों की भर्ती निरस्त, उच्च शिक्षा मंत्री के घर पहुंचे बीएड अभ्यर्थी