हाइलाइट्स
-
कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर
-
बोर्ड ने 9 परीक्षाओं का कार्यक्रम किया जारी
-
दो महीने देरी से जारी हुआ परीक्षाओं का शेड्यूल
MP Recruitment Exam Schedule: मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड ने हाल ही में वर्ष 2024 के लिए आगामी भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया है।
इसमें 4 इंट्रेंस टेस्ट, एक सलेक्शन टेस्ट और 4 भर्ती परीक्षा शामिल हैं।
स्पोर्ट-म्यूजिक टीचर के लिए सलेक्शन टेस्ट
मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (ESB MP) द्वारा जारी शेड्यूल (MP Recruitment Exam Schedule) के अनुसार अगस्त में स्पोर्ट, डांस और म्यूजिक टीचर के लिए माध्यमिक और प्राथमिक स्तर पर सलेक्शन टेस्ट (Govt Job 2024) होगा।
वहीं माध्यमिक शिक्षक के लिए भी परीक्षा आयोजित की जाएगी।
इन भर्ती परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी
भर्ती परीक्षा के शेड्यूल (MP Recruitment Exam Schedule) के अनुसार अगस्त में ग्रुप 3 उपयंत्री, अक्टूबर में ग्रुप 1 सबग्रुप 3 मेडिकल सोशल वर्कर भर्ती (Govt Job 2024) परीक्षा होगी।
नवंबर में ग्रुप 2 सबग्रुप 3 स्वच्छता निरीक्षक और दिसंबर में ग्रुप 2 सबग्रुप 4 सहायक संपरीक्षक व अन्य समकक्ष पदों पर भर्ती (Govt Job 2024) परीक्षा होगी।
7 साल का खत्म नहीं हुआ इंतजार
एमपी पुलिस में SI-ASI (MP Police Recruitment) और महिला पर्यवेक्षक की भर्ती का 7 साल का इंतजार अभी खत्म नहीं हुआ है।
इन पदों के लिए लास्ट एग्जाम वर्ष 2017 में हुआ था। उसके बाद ये भर्ती (Govt Job 2024) नहीं निकली।
शिक्षक भर्ती वर्ग 3 में भी No Vacancy!
प्राथमिक शिक्षक भर्ती (MP Teacher Bharti) वर्ग 3 में भी फिलहाल वैकेंसी नहीं निकली है।
वर्ष 2020 में हुई परीक्षा के बाद से उम्मीदवार पदवृद्धि कर भर्ती करने की मांग कर रहे हैं।
6 साल बाद भी बिजली विभाग में भर्ती नहीं
बिजली विभाग में लास्ट भर्ती परीक्षा 2018 में हुई थी। इन 6 सालों में रिटायरमेंट के कारण कई पद खाली हो चुके हैं।
बावजूद इसके भर्ती परीक्षा कार्यक्रम (MP Recruitment Exam Schedule) में इसे शामिल नहीं किया गया है।
इन भर्तियों के लिए कभी परीक्षा ही नहीं हुई
बता दें कि स्कूल लाइब्रेरियन, कम्प्यूटर अनुदेशक और हॉस्टल वार्डन जैसे पदों पर कभी भर्ती (Govt Job 2024) परीक्षा ही नहीं हुई है।
इन पदों पर शिक्षकों को ही भेज दिया जाता है। जिसका असर नियमित पढ़ाई पर पड़ता है।
संबंधित खबर: MP High Court का MPPSC से तीखा सवाल: किस आधार पर होल्ड किये 13% पद, OBC Reservation याचिका पर ये अपडेट
जो भर्ती निकाली जरूरी नहीं उसका एग्जाम हो
मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड ने जो शेड्यूल (MP Recruitment Exam Schedule) जारी किया है, वह संभावित है।
विभागों से प्राथमिक स्तर पर मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा कार्यक्रम बनाया है।
विभाग चाहे तो वह भर्ती का विज्ञापन ही जारी नहीं करे। इससे एग्जाम भी नहीं होगा।
ये भी पढ़ें: नॉन इंटरलांकिग कार्य से ट्रेनें प्रभावित: 22 ट्रेन निरस्त, सोमनाथ एक्सप्रेस सहित 7 ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेंगी
तो क्या इस साल युवा रहेंगे निराश
ऐसा नहीं है। यदि कोई विभाग भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित कराना चाहता है तो किसी भी समय मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MP Employees Selection Board) को अपना प्रस्ताव भेज सकता है।
MP में भर्ती परीक्षा शेड्यूल जारी: क्या 7 साल में SI-ASI, महिला पर्यवेक्षक की भर्ती का इंतजार हुआ खत्म?https://t.co/RL17vyF3xR@DrMohanYadav51 @jitupatwari @NEYU4INDIA @MPYuvaShakti #MPnews #examschedule #govtjobs #mprecruitment pic.twitter.com/RRujVoHl9s
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 7, 2024
जिसके बाद ईएसबी भर्ती परीक्षा का आयोजन कर सकता है।
ये भी पढ़ें: फीस एक्ट में प्रावधान, SC के निर्देश: निजी स्कूलों की फीस का ब्यौरा देने वाला विकल्प फिर भी गायब
दो महीने देरी से जारी हुआ शेड्यूल
मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड ने जो शेड्यूल (MP Recruitment Exam Schedule) जारी किया है, वह दो महीने देरी से हुआ है।
दरअसल विधानसभा चुनाव के कारण विभागों से समय पर प्रस्ताव नहीं मिले, जिसके कारण परीक्षा का कार्यक्रम जनवरी की जगह अप्रैल में जारी हुआ है।