हाइलाइट्स
-
स्ट्रीट फूड का स्टाॅल चला रही महिला की बात ने छुआ लोगों का दिल
-
ब्लॉगर ने वायरल वीडियो को लाखों लोगों ने देखा
-
महिला ने कहा-खाना खत्म है, लेकिन आपको भूखा नहीं जाने दूंगी
Street food seller: कुछ लोग पैसे से, तो कुछ लोग दिल से भी बहुत अमीर होते हैं। कई मर्तबा छोटे दिखने वाले लोगों की बातें दिल को इतनी छू जाती हैं कि वे मिसाल बन जाती हैं।
आज के डिजिटल युग में जब ऐसे संवाद वायरल होते हैं तो लाखों लोगों को छू जाते हैं। ऐसा ही एक वाकया वायरल वीडियो में खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
दुकान पर पहुंचते ही ब्लॉगर ने यह कहा
हाल में जब एक ब्लॉगर (humanity__savior) एक स्ट्रीट फूड के स्टॉल पर पहुंचता है तो दुकान चला रही महिला (Street food seller) की सोच से हैरान रह जाता है।
वायरल वीडियो में ब्लॉगर जाते ही महिला को 2000 रुपए देने लगता है और कहता है कि इतने का खाना पैक कर दो।
मैं आपको भूखा नहीं जाने दूंगी
उसकी बात सुनकर महिला (Street food seller) सकपकाती हुई कहती है- पहले पैक करने दीजिए फिर पैसा दीजिएगा।
ब्लॉगर कहता है कि इतने का खाना है आपके पास? महिला (Street food seller) जवाब देती है- नहीं है, इसलिए कह रही हूं कि रुक जाइए।
फिर वह माफी मांगते हुए कहती है- ‘सॉरी भैया… आज चावल भी खत्म हो गए और राजमा भी, लेकिन मैं आपको किसी तरह खिला दूंगी। मैं आपको भूखा नहीं जाने दूंगी।’
…आपको जरूर खिला दूंगी
ब्लॉगर कहता है- मैं चाहता हूं कि कोई भूखा न रहे तो इस पर महिला (Street food seller) बोलती है- मैं भी यही चाहती हूं …भैया, आप खाकर ही जाना।
2000 रुपए का खाना तो मेरे पास नहीं होता है, लेकिन आपको जरूर खिला दूंगी।
… ऐसे लोगों के पास सबसे बड़ा दिल होता है
वीडियो वायरल हुआ तो लोग स्ट्रीट वेंडर महिला (Street food seller) की उदारता से सब हैरान रह गए और उसकी खूब तारीफ करने लगे।
वीडियो पर ढेरों कमेंट आर रहे हैं। कई लोग तो कहने लगे- ये शॉपकीपर नहीं मां है, भूखा तो नहीं जाने देगी। एक यूजर ने लिखा- हर किसी के पास ढेर सारा पैसा नहीं होता। ऐसे लोगों के पास सबसे बड़ा दिल होता है।
इंस्टाग्राम से शेयर हुआ वीडियो
इंस्टाग्राम पर @humanity__savior नाम की आईडी से शेयर किए गए वीडियो को 82 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है।
एक अन्य वीडियो में महिला (Street food seller) ने बताया कि उसके पति आर्मी में थे और अब जिंदा नहीं हैं। उसने कहा- पहले मेरे पति ने देश की सेवा की और अब परमात्मा की कर रहे हैं।