हाइलाइट्स
-
बकरी चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद
-
चोरी की घटना की नहीं हुई शिकायत
-
कार के नंबर साफ नहीं दिख रहे
Ujjain News: उज्जैन में चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है। जिसमें चोरों ने बकरी को अपना निशाना बनाया है। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
चोरों ने कार में सवार होकर बकरी चोरी (Ujjain News) की घटना को अंजाम दिया है। पहले कार का गेट खोलकर बकरी को कुछ खाने के लिए जमीन पर डाला।
इसके बाद जब बकरी कार के पास आ गई तो चोरों ने कार के अंदर से ही उसे कुछ खाने का दिया। बकरी जैसे ही कार के खुले गेट के अंदर खाने के लिए पहुंची, चोरों ने बकरी पर झपट लिया। बकरी को कार में बैठाकर फरार हो गए।
कार में घात लगाए बैठे थे चोर
बकरी चोरी के लिए चोरों ने अपनाई ये टेक्निक | MP News#ujjain #breaking #shorts #short #viral #viralvideo #madhyapradesh #bakri #chori pic.twitter.com/vnfPBo0gjd
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 6, 2024
भविष्य में खुद के साथ होने वाले हश्र से अनजान बकरी (Ujjain News) को देखकर कार वाले रुकते हैं। इसके बाद बकरी को कुछ खाने के लिए जमीन पर डालते हैं।
इसके बाद बकरी जब खाने के लालच में आ जाती है तो उसे कार का दरवाजा खोलकर चोर घात लगाकर बैठ जाते हैं। जैसे ही कार के अंदर से बकरी को खाने के लिए देते हैं, बकरी कार के गेट के अंदर चली जाती है।
जहां से चोर बकरी को कार के अंदर खींच लेते हैं और फरार हो जाते हैं। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।
मामले की नहीं की शिकायत
कार से बकरी चोरी (Ujjain News) करने की घटना के सामने आने के बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
इस वीडियो पर लोग कई तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं, लेकिन इस बकरी चोरी के मामले में सबसे बड़ी बात सामने आई है वह यह है कि अभी तक बकरी चोरी की शिकायत दर्ज नहीं की गई है।
ये खबर भी पढ़ें: Dhar Bhojshala के सर्वे में शामिल होना चाहता था हिंदू याचिकाकर्ता, हाईकोर्ट ने ठुकराई मांग, दिया ये जवाब
कार का नहीं दिख रहा नंबर
बकरी चोरी (Ujjain News) की घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें एक सफेद रंग की कार में चोर बकरी की चोरी की घटना को अंजाम देते हैं।
इसके बाद वे यहां से फरार हो जाते हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लेकिन इस वीडियो में कार का नंबर स्पष्ट नहीं दिखाई दे रहा है, जिससे आरोपियों तक आसानी से पहुंचा जा सके।
हालांकि अभी तक पीड़ित कौन है, सामने नहीं आया है।