Dewas Mysterious Temple: भारत में वैसे तो मान दुर्गा के बहुत सारे मंदिर हैं. यह मंदिर लोगों की आध्यात्मिकता और आस्था का केंद्र है. लेकिन भारत में कई मंदिर ऐसे भी होतें हैं जिनके पीछे की कहानियां रहस्यमयीं है।
आगामी 9 अप्रैल से नवरात्री का शुभारंभ होने जा रहा है. अगर आप भी मध्यप्रदेश में एक ऐतेहासिक मंदिर के दर्शन का प्लान बना रहें हैं तो आज हम आपको मध्यप्रदेश के इंदौर के पास देवास जिले में बसे एक रहस्यमयीं मंदिर के बारे में बताएंगे.
मध्य प्रदेश के देवास में मां दुर्गा का एक ऐसा मंदिर है जिसके दर्शन करने से लोग डरते हैं. लेकिन नवरात्री पर यहाँ ख़ासतौर पर माँ दुर्गा के दर्शन के लिए लोगों एकत्रित होते हैं. लेकिन वे मंदिर को केवल बाहर से ही देखते हैं और चले जाते हैं। आइए जानें क्या है इस मंदिर का रहस्य और इतिहास.
मध्य प्रदेश के देवास में एक ऐसा मंदिर है जिसे लोग शापित मानते हैं. इस मंदिर में जाने से लोगों को डर लगता है और कोई भी अंदर नहीं जाता. सभी लोग डरे के साथ मंदिर जाते हैं। ऐसा माना जाता है कि बहुत समय पहले मंदिर को श्राप मिला था और इसी वजह से लोगों ने वहां पूजा करना बंद कर दिया था.
लोगों का मानना है कि यह मंदिर शापित है और शाम के बाद यहां जाना सुरक्षित नहीं है। उनका कहना है कि रात के समय वहां जाने वाले किसी भी व्यक्ति के साथ अजीब घटनाएं होती हैं और मंदिर से डरावनी आवाजें भी आती हैं.
बता दें बहुत समय पहले देवास के राजा ने एक मंदिर बनवाया था. लेकिन जैसे ही इस मंदिर का निर्माण ख़त्म हुआ. वैसे ही राजा और उसके परिवार के साथ बुरी घटनाएँ घटने लगीं. जिसमें से कुछ लोगों की मृत्यु भी हो गई, जिनमें राजा की बेटी भी शामिल थी.
राजा की बेटी को एक सेनापति से प्यार हो गया, लेकिन राजा ने उनके रिश्ते को अस्वीकार कर दिया और उन्हें अलग करने के लिए अपनी बेटी को जेल में डाल दिया. बेटी की जेल में दम घुटने से मृत्यु हो गई, जिससे राजा की भी मृत्यु हो गई थी.
राजकुमारी के मरने से सेनापति को बहुत दुःख हुआ। जिसके बाद सेनापति ने एक मंदिर में अपनी जान लेने का फैसला किया। जब पुजारी को पता चला तो उसने राजा को बताया. चूँकि सेनापति की मृत्यु मंदिर में हुई थी, इसलिए लोगों ने सोचा कि यह एक बुरी जगह है और उन्होंने वहाँ धार्मिक गतिविधियाँ करना बंद कर दिया। अब लोग मानते हैं कि मंदिर शापित है.