Pulses Price In Raipur: नई फसल शुरू होने के बाद इन दिनों दालों की कीमतों में तेजी बनी हुई है। शुरूवात के 15 दिनों में ही चना, राहर सहित अन्य दालों में 500 रुपये प्रति क्विंटल तक की तेजी आ गई है। खुले में चना दाल की कीमत आसमान छू रही हैं, जानें क्या है नई रेट लिस्ट
क्या है दाल की कीमत (Pulses Price In Raipur)
दाल के दाम बढे़े (Pulses Price In Raipur) तो आम आदमी की थाली मंहगी हो गई, इस महंगाई की मार का अलग ही आलम है, खुले में चना दाल 90 रुपये किलो तक बिक रही है, तो वहीं राहर की दाल 175 रुपये किलो पहुंच गई है। इससे आम लोग परेशान हैं तो करोबारियों का भी हाल बेहाल है।
कारोबारियों ने क्या कहा ?
कारोबारियों का कहना है कि भले ही नई फसल आने लगी हो, लेकिन फसल कमजोर होने के से मांग की तुलना में आवक कमजोर है। इसके चलते ही कीमतों में तेजी बनी हुई है।
थोक अनाज बाजार में इन दिनों 7000-8000 रुपये प्रति क्विंटल बिकने वाली चना दाल 7200 से 8400 रुपये प्रति क्विंटल पहुंच गई है।
कितनी बढ़ गए रेट ?
इसी तरह राहर दाल भी 12500-15500 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़कर 13000-16000 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है। वहीं उड़द दाल भी 11000 से 13000 रुपये प्रति क्विंटल बिक रही है।
चवाल भी हुआ मंहगा
चार माह पहले दिसंबर से चावल की कीमतों में आई तेजी अभी भी बनी हुई है। वर्तमान में एचएमटी 4800-6000 रुपये प्रति क्विंटल और जय श्रीराम 6200 से 6800 रुपये प्रति क्विंटल बिक रही है। कारोबारियों का कहना है कि दिसंबर महीने से ही चावल की कीमतों में तेजी बनी हुई है।
यह भी पढे़ं: बिजली विभाग में लगी 400 करोड़ की भीषण आग, 6 हजार ट्रांसफार्मर जलकर खाख, 40 परिवारों को मिलेगी राहत राशि
अभी और महंगाई के आसार
दालों की कीमतों में आने वाले दिनों में और तेजी के संकेत बने हुए है। अभी आवक कमजोर बनी हुई है और मांग काफी ज्यादा है, इसका असर ही कीमतों में देखने को मिल रहा है।
इसके चलते ही कीमतों में तेजी देखी जा रही है। आने वाले दिनों में दालों की कीमतों में और तेजी आ सकती है।