हाइलाइट्स
-
फाइनल में बढ़त लेने के बाद हारी एजी पंजाब
-
दिल्ली एजी टीम ने खिताब सुरक्षित रखा
-
दिल्ली के नीलम संजीप ने दागे दो गोल
Gwalior Hockey: डिफेंडिंग चैंपियन दिल्ली एजी (Accountant General) ने इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट डिपार्टमेंट इंटर जोनल पुरुष हॉकी चैंपियनशिप एक बार फिर जीत ली है।
ग्वालियर की शिवाजी पवार विमेंस हॉकी अकादमी के ग्राउंड शुक्रवार को टूर्नामेंट का फाइनल खेला गया।
जिसमें दिल्ली एजी ने पंजाब एजी को 3-1 से परास्त गया।
पंजाब एजी बढ़त लेने के बाद हारी
हॉकी मुकाबले (Gwalior Hockey) में पंजाब एजी टीम ने शुरुआत में गोलकर बढ़त हासिल की थी।
यह स्कोर पंजाब के अंतरष्ट्रीय खिलाड़ी परविंदर सिंह ने 30वें मिनिट में किया। शायद दर्शक भी यही चाह रहे थे कि किसी भी टीम की तरफ से गोल होना चाहिए।
इसके बाद दोनों टीमों के बीच जमकर संघर्ष हुआ। हाफ टाइम तक पंजाब एजी टीम दिल्ली के खिलाफ 1-0 से आगे थी।
दिल्ली के नीलम संजीप ने दागे दो गोल
मैच (Gwalior Hockey) में एक गोल से पिछड़ने के बाद दिल्ली के खिलाड़ियों ने खेल पर दबदबा बनाया।
इसके बाद नीलम संजीप ने 38वें और 55 वें मिनिट में पेनॉल्टी कॉर्नर पर गोल दागे।
दिल्ली के लिए एक गोल 44वें मिनिट में पेनॉल्टी स्ट्रोक पर विशाल सिंह ने गोल दागा।
इसके बाद दिल्ली ने पंजाब को गोल का कोई मौका नहीं दिया। टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले नीलम संजीप को मैन ऑफ द फाइनल के साथ मैन ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया।
ये खबर भी पढ़ें: Sports News: भारतीय हॉकी टीम के मुख्य कोच का बयान,एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में रणनीतिक बदलाव जारी रखेंगे
टूर्नामेंट में सभी आठ टीमें खेलीं
इस टूर्नामेंट (Gwalior Hockey) में एजी ऑफिस के आठ जोन की टीमों ने हिस्सा लिया।
इस टूर्नामेंट (Gwalior Hockey) से चयचित खिलाड़ियों से एजी इंडिया की टीम बनेगी जो देश के राष्ट्रीय और राष्ट्रीय खेलों में हिस्सा लेगी।
पांच दिन चले इस टूर्नामेंट का पुरस्कार वितरण प्रिंसिपल अकाउंटेंट जनरल रविंद्र पोद्दार और डिप्टी अकाउंटेंट जनरल (एडमिन) हरजिंदर सिंह ने किया।
ये खबर भी पढ़ें: औबेदुल्ला खां कप हॉकी टूर्नामेंट का सीएम शिवराज ने किया शुभारंभ, विजेता टीम को मिलेंगे 11 लाख
सीनियर हॉकी खिलाड़ी राजेंद्र पांडे का भी सम्मान
एजी ऑफिस के सीनियर हॉकी खिलाड़ी राजेंद्र पांडे का भी समापन कार्यक्रम में सम्मान किया। वे 31 मई 2024 को रिटायर होने वाले हैं।
वे करीब 34 साल से एजी ऑफिस टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। राजेंद्र पांडे ने 15 दिसंबर 1989 को स्पोर्ट्स कोटा से एजी ऑफिस में नौकरी जॉइन की।
इन्होंने वर्ष 1984 से 1988 तक लगातार 5 वर्ष तक जीवाजी विश्वविद्यालय हॉकी टीम का प्रतिनिधित्व किया।
वे वर्ष 1985 में अफगान क्लब भागलपुर (पाकिस्तान) से हुए एक प्रदर्शन मैच में मेयर 11 ग्वालियर टीम का भी हिस्सा रहे हैं।
इसके अलावा साल 1990 से अब तक कार्यालय टीम की वेस्ट जोन, इंटर जोन टीम का भी प्रतिनिधित्व करते रहे हैं।