हाइलाइट्स
-
स्विगी कंपनी की इंडिपेंडेंट डायरेक्टर बनीं सुपर्णा मित्रा
-
टाइटन कंपनी की ग्रोथ में सुपर्णा ने निभाया अहम रोल
-
स्विगी के बिजनेस को रफ्तार देंगी सुपर्णा मित्रा
फूड डिलीवरी कंपनी Swiggy ने Suparna Mitra को स्वतंत्र निदेशक (इंडिपेंडेंट डायरेक्टर) बनाया है. अब वे Swiggy के उस बोर्ड समूह में शामिल हो गईं हैं.
जिसमें ईपीएल लिमिटेड के प्रबंध निदेशक (डायरेक्टर) और वैश्विक सीईओ और स्विगी बोर्ड के चेयरपर्सन शामिल हो गईं हैं. बता दें सुपर्णा BMW और Titan के बिजनेस को भी चार चांद लगा चुकी हैं. Suparna वर्तमान में Titan कंपनी की घड़ियों वाले डिवीजन की सीईओ भी हैं.
कंपनी की ग्रोथ के लिए जरूरी बदलाव
इस नियुक्ति के साथ ही सुपर्णा मित्रा स्विगी के स्वतंत्र निदेशकों के उस ग्रुप (swiggy board of directors) का हिस्सा बन गईं हैं. जिसमें कंपनी के सीईओ समेत स्विगी बोर्ड के चेयरपर्सन आनंद कृपालु, शैलेश हरिभक्ति एंड स्विगी एसोसिएट्स के चेयरमैन शैलेश हरिभक्ति और स्विगी डिलीवरी के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ साहिल बरुआ भी शामिल हैं.
सुपर्णा की नियुक्त को लेकर कंपनी के सीईओ श्रीहर्ष मजेटी ने कहा कि उनका अनुभव लाइफस्टाइल, रिटेल इंडस्ट्री में व्यापक है. इससे कंपनी को नई गति मिल सकेगी. वे हमारे बिजनेस में और विशेषज्ञता लेकर आएंगी.
सुपर्णा मित्रा बिजनेस सेक्टर में चर्चित नाम
कोविड के दौरान टाइटन के पिछड़ते बिजनेस को उन्होंने फिर से स्थापित किया था. टाइटन कंपनी मित्रा की देखरेख में सबसे तेजी से इस सेग्मेंट में उभरा था.
इसकी घड़ियां और अन्य वस्तुओं कि बिक्री वाले सेग्मेंट में FY23 में वार्षिक कारोबार में 5,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर किया था.
मित्रा की योजना 2026 तक डिवीजन को 10,000 करोड़ रुपये प्रति वर्ष के कारोबार में बदलने की है. इसके लिए, कंपनी ने पिछले वर्ष 150 नए स्टोर जोड़े.
यह भी पढ़ें: Sukanya Samriddhi Yojana और PPF में निवेश करने वाले जान लें ये सीक्रेट, 5 अप्रैल के बाद नहीं उठा पाएंगे ये फायदा
बिजनेस टुडे की मोस्ट पावरफुल वुमन में सुपर्णा का नाम
बिजनेस टुडे की मोस्ट पावरफुल वुमन में सुपर्णा मित्रा का नाम भी शामिल है. वे हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड, BMW, टैलिस्मा कॉर्प, अरविंद ब्रांड्स लिमिटेड में सेवाएं दे चुकी हैं. वे जिन कंपनियों में रहीं हैं उस दौरान उन कंपनियों ने अच्छी ग्रोथ की है.